टीकमगढ़ के झिरकी बगिया हनुमान मंदिर में श्रीराम कथा शुरू
टीकमगढ़ के प्राचीन झिरकी बगिया हनुमान मंदिर में सोमवार से श्रीराम कथा का आयोजन शुरू हो गया है। यह धार्मिक कार्यक्रम 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा। समारोह की शुरुआत सोमवार शाम 4 बजे प्राचीन नजरबाग मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। यह यात्रा
.
मंदिर के महंत रामदास महाराज ने बताया कि झिरकी बगिया मंदिर में प्रतिवर्ष गुरुदेव भगवान श्री त्यागी जी महाराज की पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष श्रीराम कथा जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री वल्लभाचार्य जी के परम कृपा पात्र श्री धाम खजुहा के महंत संत श्री रसिकेश्वर दास जी महाराज सुना रहे हैं। अखंड राम नाम संकीर्तन भी आज से ही शुरू हो गया है।
कथा के पहले दिन महाराज रसिकेश्वर दास ने कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कथा का श्रवण करने से व्यक्ति के समस्त पाप दूर हो जाते हैं। महाराज ने यह भी बताया कि जब-जब धरती पर पाप और अत्याचार बढ़ते हैं, तब उनका नाश करने के लिए भगवान जन्म लेते हैं।
इस अवसर पर महेंद्र द्विवेदी, विभोर पांडे, मनीराम कठेल, दुर्गा दीक्षित, शशिकांत चतुर्वेदी, बृजेंद्र तिवारी, हरिहर तिवारी, अनिल मिश्रा, अश्वनी चतुर्वेदी, कैलाश नारायण श्रीवास्तव, अवधेश रिछारिया, पुष्पेंद्र तिवारी, अरुण तिवारी, गौरव उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।