जनवरी में किचन गार्डन में लगाएं इन 5 सब्जियों के पौधे, कई महीने बाजार से नहीं खरीदना पड़ेगा, सेहत भी सुधरेगी

जनवरी में किचन गार्डन में लगाएं इन 5 सब्जियों के पौधे, कई महीने बाजार से नहीं खरीदना पड़ेगा, सेहत भी सुधरेगी


Last Updated:

Winter Kitchen Gardening Tips: अगर आप भी किचन गार्डनिंग के शौकीन हैं तो जनवरी माह में ऐसी सब्जियां उगा सकते हैं, जिन्हें लगाकर आप पूरे साल इनका स्वाद ले सकते हैं. जनवरी का महीना किन सब्जियों के पौधे लगाने के लिए बेस्ट है. चलिए आपको बताते हैं…

मौजूदा समय में किचन गार्डनिंग करना शौक के साथ ही जरूरत बनता जा रहा है. बहुत से लोग तो इसे शौक के तौर पर कर रहे हैं, मगर अब जिस तरह सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए लोग अपने-अपने घर पर सब्जियां उगाने लगे हैं.

Tips and Tricks

छतरपुर नौगांव कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ डॉक्टर कमलेश अहिरवार बताते हैं कि आजकल सब्जी महंगी होती जा रही है. जिसके चलते घर पर सब्जियां उगाना शौक के साथ जरूरत भी बनता जा रहा है. हालांकि, घर पर उगाई गई सब्जियां सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होती हैं. क्योंकि यह बिना केमिकल के उगी हुईं सब्जियां होती हैं.

Tips and Tricks

डॉ कमलेश बताते हैं कि जनवरी में आप अपने गार्डन में हरी मिर्च का पौधा लगा सकते हैं. वहीं खाने में तीखापन लाने वाली हरी मिर्च, स्वाद के साथ ही सेहत के लिए भी काफी गुणकारी होती है. जनवरी के महीने में आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से हरी मिर्च के पौधे उगा सकते हैं. इसके लिए दोमट मिट्टी बेस्ट माना जाता है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Tips and Tricks

खीरे की अगेती किस्म को वैसे तो फरवरी में उगाया जाता है. लेकिन आप इसे जनवरी में भी लगा सकते हैं. इससे उत्पादन पर कोई खास असर नहीं पड़ता. जनवरी में खीरे की नर्सरी तैयार करें और फरवरी में उसकी रोपाई कर दें. खीरा जल्द तैयार होने वाली फसल है. इस तरह अप्रैल से उपज मिलने लगेगी जिसका उपयोग आप गर्मी से दिनों में कर सकते हैं.

Tips and Tricks

भिंडी एक बहुत ही लोकप्रिय सब्जी होती है. भिंडी से बनी कुरकुरी भुजिया और भरवां लोगों को काफी पसंद आता है. इसी वजह से बाजारों में भिंडी की डिमांड हमेशा बनी रहती है. जनवरी का महीना, भिंडी उगाने के लिए भी अच्छा माना जाता है. भिंडी की अच्छी फसल के लिए, मिट्टी सही होनी चाहिए. वहीं, भिंडी की उपज लगभग 50 दिन बाद मिलने लगती है.

Tips and Tricks

टमाटर जनवरी के महीने में लगाई जाने वाली बेस्ट सब्जी है. आप इसे अपने टेरेस गार्डन, ग्रो बैग या गमले की में टमाटर लगा सकते हैं. टमाटर का उपयोग लोग सब्जी डालने, चटनी बनाने या सलाद में करते हैं. वहीं, टमाटर के लिए दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है. कुछ ही दिनों में टमाटर फल देने लगता है, जिसका आप उपयोग कर सकते हैं.

Tips and Tricks

जनवरी के महीने में आप करेले के बीजों को गार्डन या ग्रो बैग में आसानी से उगा सकते हैं. करेला के बीजों को ग्रो बैग की मिट्टी में एक से दो सेंटीमीटर की गहराई पर लगाएं. बीज लगाने के बाद ग्रो बैग को रोशनी वाली जगह पर रख दें.

Tips and Tricks

करेले के बीज 10 से 15 दिन में अंकुरित हो जाते हैं. थोडा बड़ा होने पर करेले के पौधे को 5-7 घंटे की पर्याप्त धूप वाली जगह पर रख दें. वहीं यदि उचित देखभाल की जाए तो आप दो महीने बाद करेले को सब्जी के लिए तोड़ना शुरू कर सकते है.

homeagriculture

जनवरी में किचन गार्डन में लगाएं इन 5 सब्जियों के पौधे, आगे खरीदने नहीं पड़ेगी



Source link