मंदसौर गोली कांड-कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुराना वीडियो ट्वीट किया
दरअसल प्रदेश की जिन 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है उनमें से 1 सीट मंदसौर की सुवासरा भी है. यहां 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर हरदीप सिंह डंग जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. अब वो बीजेपी (bjp) में चले गए हैं.
काला दिन
एमपी कांग्रेस ने आज 6 जून के दिन को काला दिन करार दिया है. कांग्रेस के मुताबिक आज ही के दिन 6 जून 2017 को मंदसौर में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने के इशारे पर किसानों पर गोली चलाने के आदेश हुए थे, जिसके कारण 6 किसानों की मौत हो गई थी. कांग्रेस ने सिंधिया का एक पुराना वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. इसमें सिंधिया बीजेपी सरकार पर हमला कर रहे हैं.
किसान हत्यारी शिवराज सरकार;
अपना हक़ माँग रहे मंदसौर के 6 निहत्थे किसानों को आज ही के दिन शिवराज सरकार ने गोलियों से छलनी कर दिया था।
किसानों पर भरपूर मार,
मप्र की शिवराज सरकार। pic.twitter.com/q6UfmRvQT3— MP Congress (@INCMP) June 6, 2020
बीजेपी का जवाब
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोला. मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर कांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तत्कालीन आंदोलन को उग्र रूप देने में कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार बताया. बीजेपी के मुताबिक किसान आंदोलन के उग्र होने के पीछे कांग्रेस का षड्यंत्र था. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.
किसानों पर नज़र
दरअसल प्रदेश की जिन 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है उनमें से 1 सीट मंदसौर की सुवासरा भी है. यहां 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर हरदीप सिंह डंग जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन हाल ही में हुए घटनाक्रम पर डंग पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में मंदसौर गोलीकांड बीजेपी और कांग्रेस के लिए सियासत का एक बड़ा कारण बन गया है. किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है और बीजेपी भी लगातार कांग्रेस के हमलों का जवाब दे रही है.
ये भी पढ़ें-
बीमार हुए भगवान जगन्नाथ स्वामी, नगर वैद्य जड़ी बूटियों से कर रहे हैं इलाज
वॉशिंगटन पोस्ट ने शेयर की जबलपुर की ये तस्वीर, अब दुनिया भर में है इसकी चर्चा
First published: June 6, 2020, 7:05 PM IST