Three children of Indore drowned in Shujalpur, who went to meet a sick maternal grandfather, went deep while bathing in Gujari river. | बीमार नाना से मिलने गए इंदौर के तीन बच्चे शुजालपुर में डूबे, गुजरी नदी में नहाते समय गहराई में चले गए

Three children of Indore drowned in Shujalpur, who went to meet a sick maternal grandfather, went deep while bathing in Gujari river. | बीमार नाना से मिलने गए इंदौर के तीन बच्चे शुजालपुर में डूबे, गुजरी नदी में नहाते समय गहराई में चले गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Three Children Of Indore Drowned In Shujalpur, Who Went To Meet A Sick Maternal Grandfather, Went Deep While Bathing In Gujari River.

इंदौर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पेवची गांव में अपने बीमार नाना से मिलने परिवार के साथ गए तीन बच्चों की गुजरी नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसा गुजरी नदी में नहाने के दौरान गहराई में जाने से हुआ। ग्रामीण बच्चों को निकालते, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पेवची में बीमार नाना भगवतसिंह राजपूत से मिलने परिजन के साथ गए इंदौर के कनाड़िया थाना अंतर्गत गांव उपड़ी नाथा निवासी 12 वर्षीय राजपाल सिंह, 15 वर्षीय युवराज राजपूत, ग्राम पचावदा निवासी मौसी के बेटे देवेंद्र पिता हुकुमसिंह राजपूत (10 वर्ष) के साथ गुजरी नदी में नहाने गए। यहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबने लगे।

आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई। जब तक उन्हें निकालते, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम अकोदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। अकोदिया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। अंतिम संस्कार गृहग्राम उपड़ी नाथा व ग्राम पचावदा में हुआ।



Source link