Last Updated:
Vijay Hazare Trophy LIVE Channel: विराट कोहली और रोहित शर्मा को इसलिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलना पड़ रहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी भारतीय क्रिकेटरों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो मैच में खेलना अनिवार्य कर दिया गया है. अब नई जानकारी लगी है कि रोहित-विराट के मैच लाइव नजर नहीं आने वाले.
नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई टॉप भारतीय क्रिकेटर्स बुधवार से शुरू होने वाले विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में एक्शन में नजर आने वाले हैं. जहां रोहित-विराट 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी ठोकने टूर्नामेंट में उतरेंगे तो टी-20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप हुए शुभमन गिल की प्रतिष्ठा भी दांव पर होगी. विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों की कतार में ऋषभ पंत, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा जैसे नाम भी शामिल हैं, लेकिन कोहली और रोहित जितनी सुर्खियां किसी और को नहीं मिलतीं.
फैंस नहीं देख पाएंगे रोहित-विराट की बैटिंग
विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे टूर्नामेंट में खेलेंगे, उनका और रोहित का इस टूर्नामेंट में खेलने का सीधा मतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी बदलते भारतीय क्रिकेट के सेटअप में खुद को फिट रखने की कोशिशों में हैं. वैसे तो टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण सुबह 9 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर होगा, इसके बावजूद विराट-रोहित की बैटिंग का मजा फैंस नहीं उठा पाएंगे.
विराट-रोहित का मैच क्यों नहीं आएगा लाइव?
दरअसल, जितने ग्राउंड्स पर विजय हजारे ट्रॉफी के मैच हो रहे हैं, उनमें ब्रॉडकास्टिंग फैसिलिटी का सेटअप सिर्फ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद और निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में ही उपलब्ध है. विराट की टीम दिल्ली एलीट ग्रुप डी में अपना पहला मैच आंध्र के खिलाफ बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेलेगा जबकि रोहित शर्मा की टीम का मुकाबला जयपुर में है और दोनों ही जगह से लाइव टेलीकास्ट नहीं हो सकता.
दोनों दिग्गजों की इज्जत दांव पर
विजय हजारे ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन का अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों के लिए उनके चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन कोहली और रोहित इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि उनका दायरा सिकुड़ता जा रहा है. वे जानते हैं कि युवा खिलाड़ी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें