Last Updated:
Shafali Verma Statement: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनीं शेफाली वर्मा ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘आज मैंने सीखा कि मैं बिना गेंद को हवा में मारे भी रन बना सकती हूं.’ उन्होंने बताया कि इस फॉर्मूला के साथ ही उन्होंने टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली.
नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 34 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाकर भारत को आसान जीत दिलाने वाली युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने कहा कि खेल के दौरान मिली सीख को अपनाने से उन्हें खुद को बेहतर करने में मदद मिली है. भारत ने शेफाली की तेज पारी की बदौलत 129 रन का लक्ष्य सिर्फ तीन विकेट खोकर और 49 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की लीड बना ली. अगला मुकाबला 26 दिसंबर को होगा, जिसमें टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी.
क्या बोलीं शेफाली वर्मा?
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शेफाली ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘आज मैंने सीखा कि मैं बिना गेंद को हवा में मारे भी रन बना सकती हूं. यह खेल बहुत कुछ सिखाता है. इन सभी सीख को अपनाना जरूरी है. मुझे लगता है कि खेल में सुधार का यही एक तरीका है.’ शेफाली ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में वापसी कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में मैच जिताने वाली पारी खेली थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखी.
शेफाली वर्मा ने खेली 69 रन की नाबाद पारी.
उन्होंने आगे कहा, ‘शुरुआत में गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी. मैंने ग्राउंड शॉट खेलते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की. कोच अमोल सर ने मुझे क्रीज पर समय बिताने को कहा था और बल्लेबाजी के दौरान उनकी बातें याद थीं.’
कप्तान ने किसे दिया जीत का क्रेडिट?
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली और हमें मजबूत स्थिति में पहुंचाया.’ उन्होंने स्नेह राणा की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमें पता है कि राणा टीम के लिए कितनी जरूरी है. दीप्ति (शर्मा) लंबे समय से अच्छा खेल रही हैं. आज वैष्णवी की गेंदबाजी से भी मैं बहुत खुश हूं, पिछले मैच में हम उनसे जुड़ा एक मौका चूक गए थे.’ उन्होंने कहा, ‘शेफाली और बाकी बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेला. बल्लेबाजी के दौरान मानक तय करने को लेकर हमारी बातचीत हुई है और हर कोई पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ रहा है.’
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें