दमोह में बुधवार दोपहर सागर डीआईजी एसएस चौहान की मौजूदगी में कीर्ति स्तंभ पर निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों को हेलमेट देकर उनके उपयोग की हिदायत दी गई। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि अभी ये हेलमेट निशुल्क
.
डीआईजी चौहान ने विशेष रूप से कहा कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी। यह वितरण ‘हंड्रेड लाइफ’ अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत दमोह जिले में 1000 हेलमेट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को हेलमेट दिए जा रहे हैं।
डीआईजी ने स्पष्ट किया कि मुख्यालय के निर्देश हैं कि यदि पुलिसकर्मी हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं, तो एसपी इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई प्रस्तावित करें। उन्होंने जागरूकता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। हेलमेट वितरण के दौरान डीआईजी ने वाहन चालकों से अपील की कि वे लाखों रुपए की बाइक खरीदते समय कुछ रुपए खर्च कर हेलमेट अवश्य खरीदें। उन्होंने जोर दिया कि एक हेलमेट आपकी जिंदगी और पूरे परिवार को बचा सकता है। इस अवसर पर एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदोरिया सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।