छतरपुर एसपी कार्यालय में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया, जब एक महिला ने महिला थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने थाना प्रभारी पर भ्रष्टाचार, मारपीट और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष
.
जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुई। वार्ड नंबर 01 नौगांव रोड निवासी पूजा प्रजापति पत्नी रामकिशोर प्रजापति ने एसपी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने आरोप लगाया कि 24 दिसंबर की शाम महिला थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उनके घर में घुसी थीं। पूजा प्रजापति के अनुसार, थाना प्रभारी ने घर में मौजूद चंपा देवी पाल और किरायेदार सानिया खान के साथ मारपीट की।
पूजा प्रजापति ने यह भी आरोप लगाया कि उन पर अवैध शराब बेचने का झूठा आरोप लगाया गया और मामले को रफा-दफा करने के लिए एक लाख रुपए की मांग की गई। पैसे न देने पर जबरन 30 हजार रुपए छीनने का भी आरोप है।
पीड़िता का कहना है कि उन्हें लगातार फर्जी शराब तस्करी के केस में जेल भेजने और किरायेदार से मकान खाली कराने की धमकियां मिल रही हैं। इससे उनका परिवार गहरे मानसिक तनाव में है। एसपी कार्यालय ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगाए गए आरोपों की बारीकी से जांच की जाएगी। यदि कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, महिला थाना प्रभारी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।