रतलाम के गीता मंदिर रोड पर गुरुवार शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला। मटर की फलियों से भरा एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक टर्न लेते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक पूरी तरह पलटने के बजाय डिवाइडर से टिक गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
.
हादसा गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे का है। मिनी ट्रक (MP-43 ZM 4556) लोकेंद्र भवन रोड से होते हुए कॉन्वेंट स्कूल तिराहे की तरफ आ रहा था। गीता मंदिर रोड की तरफ मुड़ते समय ट्रक की स्पीड ज्यादा थी, जिससे ड्राइवर संतुलन खो बैठा। ट्रक लहराते हुए पलटी खा गया।
ट्रक पलटते ही सड़क पर खड़े लोग बचाने दौड़े।
बोरियों के साथ गिरे बाइक सवार, मची अफरा-तफरी
अचानक हुए इस हादसे से राहगीरों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। ट्रक के पलटते ही उसमें भरी मटर की बोरियां सड़क के दूसरी ओर गुजर रहे वाहन चालकों पर जा गिरीं। बोरियों के वजन से बाइक सवार गाड़ियों समेत गिर पड़े और बोरियों के नीचे दब गए। यह देख आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और बोरियां हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो से तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

टर्न लेते समय तेज रफ्तार व ओवरलोड होने के कारण इस तरह बिगड़ा बैलेंस।
महाराष्ट्र जा रहा था माल, 3 हजार का चालान कटा
बताया जा रहा है कि यह ट्रक रतलाम से मटर लोड करके महाराष्ट्र जा रहा था। हादसे के बाद बीच सड़क पर मटर की बोरियां बिखर गईं, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। बाद में दूसरे वाहन में माल लोड कराया गया। ट्रैफिक डीएसपी आनंदस्वरूप सोनी ने बताया कि मिनी ट्रक के मालिक और ड्राइवर गोपाल जाट (निवासी धोंसवास) की लापरवाही सामने आई है। तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर उनके खिलाफ 3 हजार रुपए का चालान काटा गया है।