नई दिल्ली. नई बजाज पल्सर 150 हाल ही में डीलरशिप पर देखी गई थी, जिससे उपभोक्ताओं में बाइक के अपडेटेड वर्जन को लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी. अब बजाज ऑटो ने पल्सर 150 का नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं, इसके हाई वेरिएंट्स पल्सर 150 एसडी यूजी और टीडी (ट्विन डिस्क) यूजी की कीमत क्रमशः 1.12 लाख रुपये और 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बजाज पल्सर कंपनी के पुराने मॉडल्स में से एक है और यह कंपनी के लिए अच्छी बिक्री भी लाती है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसमें हल्का सा डिजाइन अपडेट दिया है. हालांकि, बाइक के मैकेनिकल पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो पल्सर 150 का क्लासिक और मस्कुलर लुक बरकरार है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव नया एलईडी हेडलाइट सेटअप है, जिसके साथ एलईडी टर्न सिग्नल्स भी दिए गए हैं. बजाज ने बाइक के पारंपरिक लुक को बरकरार रखते हुए इसे थोड़ा मॉडर्न टच देने की कोशिश की है. फ्यूल टैंक, क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट सीट डिजाइन, अलॉय व्हील्स और एग्जॉस्ट स्टाइल पहले जैसा ही है.
मैकेनिकल फीचर्स
मैकेनिकल फीचर्स की बात करें तो पल्सर 150 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले जैसा ही 149.5 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो करीब 13.8 बीएचपी और 13.4 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पल्सर का नेक्स्ट जेनरेशन वर्जन भी तैयार कर रही है, जिसमें नया पावरट्रेन देखने को मिल सकता है.
डबल क्रैडल फ्रेम में फिट इंजन
इसका इंजन डबल क्रैडल फ्रेम में फिट किया गया है, जिसे आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक्स सपोर्ट करते हैं. ट्विन डिस्क वेरिएंट में आगे 260 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे 230 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है. सिंगल डिस्क वेरिएंट में पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है. बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं.
ये फीचर्स भी मौजूद
2024 अपडेट के साथ पल्सर 150 में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो पल्सर N150 और N160 में भी देखने को मिलता है. इसमें गियर पोजिशन, रियल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी, एवरेज फ्यूल कंजम्पशन, डिस्टेंस टू एम्प्टी और डिजिटल क्लॉक जैसी जरूरी जानकारी मिलती है. इसके अलावा, इसमें बजाज राइड कनेक्ट ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिससे कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट भी मिलते हैं.