राजगढ़ डकैती…पुलिसकर्मी अलाव तापते रहे और डकैत फरार हो गए: कारोबारी बोले- 45 मिनट बेखौफ आतंक मचाया; धमकाते गए- हम फिर आएंगे – Bhopal News

राजगढ़ डकैती…पुलिसकर्मी अलाव तापते रहे और डकैत फरार हो गए:  कारोबारी बोले- 45 मिनट बेखौफ आतंक मचाया; धमकाते गए- हम फिर आएंगे – Bhopal News


बदमाश इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं।

24 दिसंबर, रात 2 बजे। राजगढ़ का सराफा बाजार। आईजी के दौरे से फुरसत हुए डायल 112 के पुलिसकर्मी झांसी वाली रानी चौराहे पर अलाव ताप रहे थे। जबकि उन्हें सराफा में गश्त पर होना था। इसी दौरान डकैत आए। 45 मिनट तक आतंक मचाया और फरार हो गए। पुलिस को पारदी समु

.

भास्कर ग्राउंड पर पहुंचा तो मामले में कई खुलासे हुए। 25 दिसंबर की रात 2 बजे भास्कर रिपोर्टर ने शहर की गश्त का मुआयना किया। 2:54 बजे खिलचीपुर नाके पर पहुंचे, यहां डायल 112 के पुलिसकर्मी ने माना कि पुलिसकर्मियों की गलती के कारण ही इतनी बड़ी वारदात हो गई। बदमाश गुना जिले से आए थे और उसी ओर फरार हो गए। जाते-जाते वे मोहल्ले वालों को धमकाते गए – हम फिर आएंगे।

दरअसल, बुधवार रात 10-12 हथियारबंद डकैतों ने डकैती को अंजाम दिया। गुलेल, सब्बल और पिस्टल लेकर आए डकैतों ने दो ज्वेलरी शॉप के ताले तोड़े और लाखों का माल समेट लिया। दुकान में सो रहे बुजुर्ग व्यापारी पर सब्बल से जानलेवा हमला किया। इतना ही नहीं, जब कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाकर बदमाशों का पीछा किया, तो उन पर फायरिंग की और गुलेल से पत्थर बरसाए गए।

विजयवर्गीय की दुकान से ज्वेलरी और कैश समेटते दिखे बदमाश।

पुलिसकर्मी बोला- डायल 112 सही पॉइंट नहीं बना पाई रात में खिलचीपुर नाके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया, सराफा बाजार इलाके में जिन डायल 112 के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी, उनमें एक आरक्षक नया था। आरक्षक के साथ एक होमगार्ड था। वे नए थे, इसलिए इलाके की निगरानी के लिए सही पॉइंट नहीं बना पाए। वारदात से पहले दोनों ने बाइक से पूरे एरिया में गश्त की। ठंड ज्यादा होने के कारण दोनों अलाव तापने झांसी वाली रानी चौराहे पर पहुंच गए। इस दौरान डकैती हो गई।

सीसीटीवी से बदमाशों का मूवमेंट पता चला सीसीटीवी में बदमाश रिकॉर्ड हुए हैं। हाईवे, टोल नाकों और गुना-राजगढ़ रूट के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से घटनास्थल के आसपास साक्ष्य जुटाए हैं।

औजारों की किट लाए थे, 6 मिनट में की वारदात बदमाश हथियारों से लैस होकर आए थे। वे सब्बल, रॉड और अन्य औजार लेकर चल रहे थे। एक युवक कमर में पूरी किट लटकाए हुए था, जो जरूरत के मुताबिक बाकी बदमाशों को औजार दे रहा था। बदमाशों ने विजयवर्गीय की दुकान पर शटर तोड़ने से लेकर चोरी की पूरी वारदात महज 6 मिनट में अंजाम दी, जिससे उनकी पेशेवर और सुनियोजित तैयारी का अंदाजा लगाया जा रहा है।

चांदी के कड़े फेंककर भागे बदमाश बांसवाड़ा निवासी गोलू ने बताया, जब बदमाश बाइक चोरी कर रहे थे, तभी मोहल्ले के कमल मेवाड़े से उनका विवाद हो गया। बदमाश दो बाइकों के लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, जिनमें से एक बाइक का लॉक तोड़ने में वे सफल हो गए।

विवाद बढ़ने पर बदमाशों ने गुलेल से पत्थर चलाकर कमल मेवाड़े को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। भागते समय वे चांदी के कड़े फेंकते हुए निकले। पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए सामान में 6 चांदी के कड़े शामिल हैं। जाते-जाते बदमाशों ने “हम फिर आएंगे” कहकर धमकी भी दी। इसके बाद मोहल्ले से एक बाइक चोरी कर फरार हो गए।

थाने से आधा किलोमीटर दूरी पर 45 मिनट दहशत बाजार के लक्ष्मीकांत मंदिर परिसर में रहने वाले पंडित नरसिंह लाल लश्करी (75) ने बताया, खटपट की आवाज सुनकर मैं बाहर निकला। दो बदमाशों ने धमकाते हुए अंदर ही रहने के लिए कहा। डर के कारण मैंने लाइट तक नहीं जलाई और चुपचाप पड़ोसियों को फोन कर सूचना दी।

’45 मिनट तक बेखौफ होकर डकैती की’ हार्डवेयर व्यापारी मुर्तजा अली ने बताया कि बदमाशों ने उन पर भी गुलेल से हमला किया। मुर्तजा के अनुसार, अगर मैं शोर नहीं मचाता तो वे दुकान में सो रहे पटवारी जी को मार देते। बदमाशों ने करीब रात 3 बजे से 3:45 बजे तक पूरे इलाके में बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया।

मुर्तजा ने बताया, बदमाशों के भागने के बाद गश्त पर मौजूद दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने थाने पर सूचना दी। इसके करीब आधे घंटे बाद पुलिस वाहन घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश बांसवाड़ा होते हुए मुक्तिधाम मार्ग से हाईवे की ओर फरार हो चुके थे।

मुक्तिधाम पर पार्क की थी बाइक डकैती करने आए बदमाश बड़े पुल के रास्ते मुक्तिधाम पहुंचे और वहीं अपनी बाइक खड़ी की। इसके बाद वे पैदल सराफा बाजार में दाखिल हुए। डकैती के बाद बदमाश गुना की ओर भागे, जहां पहले से खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने दंड जोड़ तक किया तलाश रहवासियों की सूचना पर पुलिस ने दंड जोड़ तक बदमाशों को तलाश किया, लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। पुलिस की गाड़ी में मौजूद बांसवाड़ा निवासी गोलू ने बताया कि बदमाश बेहद बेखौफ नजर आ रहे थे, जबकि पुलिसकर्मी भी मानो डरे हुए दिखाई दे रहे थे।

एसपी बोले- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एसपी अमित तोलानी ने डायल 112 पुलिसकर्मियों की लापरवाही से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर ही डायल 112 मौके पर पहुंच गई थी। आईजी के दौरान की थकान जैसी भी कोई बात नहीं है। आईजी तो मोटिवेट करने आते हैं। डायल 112 ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन वे बाइक पर थे और मौका देखकर पतले रास्तों से फरार हो गए।

मामले की जांच के लिए 5 टीमें बनाईं एसपी अमित तोलानी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 5 विशेष टीमें गठित की हैं, जो अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि बदमाश कितने दिनों से सराफा बाजार की रेकी कर रहे थे, वे किस रास्ते से आए और किस दिशा में भागे।

मामले से जुड़ी मूल खबर भी पढ़ें…

डकैतों ने फायरिंग की…गुलेल से आंख फोड़ी, सब्बल मारी

डकैत रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में दुकान का शटर तोड़ते दिख रहे हैं।

डकैत रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में दुकान का शटर तोड़ते दिख रहे हैं।

राजगढ़ जिले के किला क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में बुधवार रात 10-12 हथियारबंद डकैतों ने डकैती को अंजाम दिया। गुलेल, सब्बल और पिस्टल लेकर आए डकैतों ने दो ज्वेलरी शॉप के ताले तोड़े और लाखों का माल समेट लिया।

वारदात के दौरान एक दुकान में सो रहे बुजुर्ग व्यापारी पर सब्बल से जानलेवा हमला भी किया। इतना ही नहीं, जब कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाकर बदमाशों का पीछा किया, तो उन पर फायरिंग की और गुलेल से पत्थर बरसाए गए।

जिन व्यापारियों की दुकानों में डकैती हुई, उनमें से एक के पिता को टेंशन में हार्ट अटैक आ गया। उनकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें…



Source link