ग्वालियर में दो दिन में ही उखड़ने लगी सड़क: केंद्रीय मंत्री शाह के दौरे के चलते बनाई गई थी; लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल – Gwalior News

ग्वालियर में दो दिन में ही उखड़ने लगी सड़क:  केंद्रीय मंत्री शाह के दौरे के चलते बनाई गई थी; लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल – Gwalior News



केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के चलते बनाई गई सड़क 2 दिन में ही उखड़ गई।

ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के लिए बनाई गई एक सड़क उनके जाने के दो दिन बाद ही उखड़ गई है। इस सड़क का निर्माण मात्र दो दिन में किया गया था, और अब इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।

.

यह सड़क सूर्य नमस्कार चौराहे से आकाशवाणी तक बनाई गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से ठीक दो दिन पहले इसका निर्माण किया गया था, क्योंकि यह उनके यात्रा मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी।

नगरीय प्रशासन ने आनन-फानन में सड़क को तैयार किया और डिवाइडर का रंग-रोगन भी करवाया था।

हालांकि, अमित शाह के जाने के दो दिन के भीतर ही सड़क कई स्थानों पर उखड़ने लगी है। घटिया सामग्री के उपयोग और जल्दबाजी में किए गए निर्माण से इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है।

इस सड़क के निर्माण से संबंधित कोई भी अधिकारी स्पष्ट जानकारी देने को तैयार नहीं है।

वार्ड 34 में भी उखड़ी सड़कें इसी तरह की स्थिति वार्ड 34 के कमल सिंह के बाग में भी देखने को मिली। यहां भी केवल उतने ही हिस्से में सड़क का निर्माण किया गया, जहां से केंद्रीय गृहमंत्री को गुजरना था। क्षेत्र की अन्य सड़कें आज भी खराब हालत में हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक निवास पर जाना था। इसी कारण नगर निगम ने वर्षों से टूटी पड़ी सड़क के केवल उन्हीं हिस्सों की मरम्मत करवाई, जहां से मंत्री का काफिला गुजरना था।

अटल जी के पैतृक निवास से कुछ ही दूरी पर अन्य सड़कें आज भी जर्जर स्थिति में हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब उन्होंने ठेकेदार से अन्य सड़कों के निर्माण के बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि उन सड़कों का निर्माण कोई और एजेंसी करेगी।



Source link