Accident Video: रीवा शहर के साईं मंदिर के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नौसिखिया कार चालक ने लापरवाही से वाहन दौड़ाते हुए एक खड़ी कार समेत तीन बाइकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. उसे ऐसी टक्कर मारी वह हवा में उछलकर सड़क पर गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर दबा दिया, जिसके कारण दुर्घटना हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी चालक लल्लू राम कुशवाहा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया कि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला.