भाजपा नेता, पूर्व नपा अध्यक्ष को सीधी नपा का अल्टीमेटम: बकायादारों 7 दिन में कर जमा करने होगा संपत्तिकर – Sidhi News

भाजपा नेता, पूर्व नपा अध्यक्ष को सीधी नपा का अल्टीमेटम:  बकायादारों 7 दिन में कर जमा करने होगा संपत्तिकर – Sidhi News


सीधी नगर पालिका परिषद ने संपत्तिकर के बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। नगर पालिका ने भाजपा नेता भानु पांडे और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सहित कई प्रमुख बकायादारों को सात दिन का अंतिम अल्टीमेटम जारी किया है। निर्धारित समय-सीमा

.

नगर पालिका परिषद सीधी के राजस्व प्रभारी ललोहर शाहू ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 164 के अंतर्गत बड़े बकायादारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई प्रस्तावित है।

राजस्व प्रभारी ने स्पष्ट किया कि बार-बार नोटिस, सतत संपर्क और लोक अदालत के माध्यम से अवसर देने के बावजूद जिन करदाताओं ने बकाया संपत्तिकर जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

लोक अदालत से जारी हुआ था नोटिस

13 दिसंबर 2025 को लोक अदालत के माध्यम से बड़े बकायादारों को बकाया संपत्तिकर जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद कई प्रभावशाली लोगों ने भुगतान नहीं किया।

बकायादारों की सूची में वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा नेता भानु पांडे पर 51,443 रुपए का संपत्तिकर बकाया है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पर भी संपत्तिकर बकाया दर्ज है। इसके अलावा, वार्ड क्रमांक 11 की बीना मिश्रा पर 1,10,290 रुपए का संपत्तिकर बकाया है।

नगर पालिका द्वारा जारी सूची में मित्र लॉज संचालक रण बहादुर सिंह पर 2,87,520 रुपए, वार्ड क्रमांक 22 के चिन्तामणि गुप्ता पर 92,052 रुपए, उर्मिता गुप्ता पर 1,09,284 रुपए, माण्डवी अवधिया पर 84,415 रुपए, वृजेन्द्र बहादुर सिंह चौहान पर 1,60,008 रुपए और राजेन्द्र बहादुर सिंह चौहान पर 1,80,286 रुपए सहित कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं।



Source link