ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ नए साल में चलेगा अभियान: पुलिस की 35 सदस्यीय टीम शहर में करेगी ब्रीथ एनालाइजर से जांच – Gwalior News

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ नए साल में चलेगा अभियान:  पुलिस की 35 सदस्यीय टीम शहर में करेगी ब्रीथ एनालाइजर से जांच – Gwalior News


यातायात पुलिस कर्मियों को ब्रीथ एनालाइजर को सौंपते हुए एसएसपी और एडिशनल एसपी।

ग्वालियर पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल के मार्गदर्शन में यह पहल की है।

.

इस अभियान के लिए 35 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की एक विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम को पुलिस कंट्रोल रूम में ब्रीथ एनालाइजर के उपयोग संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया है।

ग्वालियर एसपी ने बताया कि यह टीम आज से ही शहर के प्रमुख चौराहों, हाईवे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का स्वागत करने में मदद करना है।

पुलिस कंट्रोल रूम में यातायात पुलिसकर्मियों को ब्रीथ एनालाइज़र की ट्रेनिंग देते हुए वरिष्ठ अधिकारी

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति शनिवार को डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी यातायात कम्पू निरीक्षक केपीएस तोमर, थाना प्रभारी यातायात झांसी रोड निरीक्षक धनंजय शर्मा और थाना प्रभारी गोला का मंदिर सूबेदार अभिषेक रघुवंशी ने पुलिस टीम को ब्रीथ एनालाइजर के उपयोग का विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

उन्हें बताया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत न्यूनतम 10,000 रुपए का जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हर वर्ष नववर्ष के जश्न के दौरान लापरवाही से वाहन चलाने के मामलों में वृद्धि देखी जाती है। इसे देखते हुए, ग्वालियर पुलिस ने इस वर्ष ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई है।

हाईटेक उपकरणों की सहायता से मौके पर ही जांच की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



Source link