MP Bypolls 2020: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव | bhopal – News in Hindi

MP Bypolls 2020: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव | bhopal – News in Hindi


मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवीरों की दूसरी सूची जारी कर दी है.

MP Bypolls 2020: मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने आज 27 सितंबर को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. आपको News18 की खबर पर दूसरी बार मुहर लगी है, क्योंकि News18 ने पहले ही बता दिया था कि दूसरी सूची कब आनी है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 27, 2020, 4:45 PM IST

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश उपचुनाव (MP Bypolls 2020) को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में कांग्रेस (Congress) ने 9 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है. कांग्रेस पार्टी पहले 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी है. अब तक 24 उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जा चुका है. चार सीटों पर विवाद के कारण कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार तय नहीं किया है.इन नौ सीटों पर कहां से किस चुनाव लड़ने का मौका मिला है यहां देखिए पूरी लिस्ट…

1- जोरा से पंकज उपाध्याय
2- सुमावली से अजय कुशवाह
3- ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार4- पोहरी से हरीवल्लभ शुक्ला
5- मुंगावली से कन्हैया राम लोधी

6- सुर्खी से पारुल साहू
7- मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह
8- बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू
9-सुवासरा से राकेश पाटीदार





Source link