Last Updated:
Ben Stokes Reaction on MCG Pitch: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मलेबर्न में खत्म हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. इंग्लैंड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट हराकर सीरीज में पहली जीत हासिल की, लेकिन MCG की पिच को लेकर बवाल नहीं थम रहा है.
नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2025-26 में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 पेसर को शामिल किया था. टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने साफ तौर पर कहा था कि मेलबर्न में स्पिन गेंदबाजों का कोई काम नहीं है. उनके इसी बयान से साफ हो गया कि पिच पर तेज गेंदबाज आग उगलने वाले हैं और ऐसा ही हुआ, लेकिन इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मैच सिर्फ 2 दिन में खत्म हो जाएगा.
पूरे सीरीज में संघर्ष कर रहे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी मेलबर्न में सिर्फ 2 दिन में मैच खत्म होने से निराश दिखे. बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की ये 14 साल और 18 मैचों के बाद पहली जीत थी. मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, “बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का दो दिनों में खत्म होना निश्चित रूप से आदर्श स्थिति नहीं है, लेकिन आप इसे बदल नहीं सकते. अगर यह दुनिया में कहीं और होता तो वहां हंगामा मच जाता.”
कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी की पिच की आलोचना
सिर्फ बेन स्टोक्स ही नहीं कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी मेलबर्न की पिच की आलोचना की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अपमान तक बता दिया. वहीं दिनेश कार्तिक और आकाश चोपड़ा जैसे भारतीय दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया को आइना दिखाया, जब वह भारत में स्पिन फ्रेंडली पिच लेकर रोना गाना करते हैं. बता दें कि मौजूदा एशेज सीरीज में यह दूसरा मैच जब 2 दिन के भीतर खत्म हुआ है.
पहले दिन के खेल में गिरे 20 विकेट
मेलबर्न की पिच गेंदबाजों के लिए किस कदर मददगार थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले दिन के खेल में 20 विकेट गिर गए. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के 120 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन पर सिमटी थी. इसके बाद इंग्लैंड भी पहले ही 110 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 132 रन ही बना सकी, जिससे इंग्लैंड को 175 रनों का टारगेट मिला और उसने दूसरे दिन लंच के बाद 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें