उज्जैन में सोमवार को जल प्रदाय नहीं किया जाएगा। नगर निगम के पीएचई विभाग ने राइजिंग मेन पाइपलाइन में टी कनेक्शन जोड़ने और बिजली के पोल ठीक करने के कारण यह स्थिति बनी है।
.
नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि 28 दिसंबर रविवार को रातड़िया गांव में बिजली के पोल ठीक किए जाएंगे। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अम्बोदिया ट्रीटमेंट प्लांट और गंभीर रॉ वाटर के प्लांट बंद रहेंगे।
साथ ही, फ्रीगंज ब्रिज के पास आ रही 600 एमएम राइजिंग मेन डीई पाइपलाइन को पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने जोड़ा जाएगा। ब्रिज के नीचे टी कनेक्शन का कार्य भी किया जाएगा।
इन सभी कार्यों के चलते, शहर की पानी की टंकियों में पानी नहीं भरा जा सकेगा। इसी कारण 29 दिसंबर सोमवार को पूरे शहर में जल प्रदाय बाधित रहेगा।