भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं! पूर्व अंग्रेज कप्तान का कुक का शर्मनाक बयान

भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं! पूर्व अंग्रेज कप्तान का कुक का शर्मनाक बयान


Last Updated:

Alastair Cook statement एशेज सीरीज में शर्मनाक हार के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टीम इंडिया पर बयान देते हुए कहा कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम जो इंग्लैंड आई थी, वह सर्वश्रेष्ठ नहीं थी. इसी साल के शुरुआत में भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कराया था.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में जारी एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जमकर फजीहत हुई है. पहले तीन मैच में हारकर इंग्लैंड की टीम ने एशेज की ट्रॉफी गंवा दिया. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक अपनी टीम की दुर्दशा को छोड़ इसी साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम की चर्चा करते हुए देखे गए. मेलबर्न टेस्ट के दौरान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि पांच टेस्ट मैच की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने वाली शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम मजबूत नहीं थी. शुभमन गिल की टेस्ट कप्तान के रूप में यह पहली सीरीज थी. उन्होंने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और चार शतक की मदद से 754 रन बनाए.

कुक ने कहा कि भारतीय टीम के बहुत मजबूत नहीं होने के कारण ही इंग्लैंड यह सीरीज बराबर कराने में सफल रहा था. कुक ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच के दौरान कहा, ‘‘इंग्लैंड का टीम मैनेजमेंट भारत के खिलाफ सीरीज के प्रदर्शन की बात कर रहा है. उसने भारत के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई लेकिन, यही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से अपनी घरेलू धरती पर बुरी तरह हार गई. इसलिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम कोई सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम नहीं थी.’’

एशेज में इंग्लैंड की हालत खराब

एलिस्टेयर कुक भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ नहीं बताने से पहले उन्हें अपनी टीम के मौजूदा हालत को देखनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 में इंग्लैंड को लगातार तीन मैचों में शर्मनाक हार मिली है. इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज ट्रॉफी को भी गंवा दिया. ऐसे में एलिस्टेयर कुक को अपनी इंग्लैंड की टीम के लिए समिक्षा करना चाहिए ना कि बीते हुए सीरीज की.

14 साल बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जीता

मौजूदा एशेज सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जैसे-तैसे जीत हासिल की थी. बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट हराया. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में ये 14 साल बाद जीत मिली है. आखिरी बार इंग्लैंड ने यहां साल 2011 में जीत हासिल की थी. इसके बाद लगातार 18 मैचों से इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं! पूर्व अंग्रेज कप्तान का कुक का शर्मनाक बयान



Source link