Last Updated:
Kieron Pollard 300 sixes World Record: इंटरनेशनल टी20 लीग में कीरोन पोलार्ड ने MI एमिरेट्स के लिए 44 रन बनाते हुए एक ओवर में चार छक्के लगाए, T20 में कप्तान के तौर पर 300 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बने और टीम को क्वालिफायर में पहुंचाया.
नई दिल्ली. कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में खेलते हुए लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास क्यों लिया था. 27 दिसंबर को इंटरनेशनल टी20 लीग में पोलार्ड ने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ लो-स्कोरिंग मैच में एक ओवर में चार छक्के लगाकर 30 रन बनाए और MI एमिरेट्स को लीग स्टेज के आखिरी मैच में आठ विकेट से जीत दिलाई. बतौर कप्तान पोलार्ड 300 छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है.
पोलार्ड ने टॉस जीतकर अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शाकिब अल हसन ने पांचवें ओवर में शयान जहांगीर का विकेट लेकर ओपनिंग साझेदारी तोड़ी. अल्लाह गजनफर ने सेदिकुल्लाह अतल को सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट किया. पावरप्ले ओवर के बाद कैपिटल्स का स्कोर 35/2 था. आठवें ओवर में दो विकेट गिरे. पहले लियुस डू प्लॉय रन आउट हुए, फिर रोवमैन पॉवेल को डैन मौसली ने आउट किया. अरान गुल मोमंद ने जॉर्डन कॉक्स का विकेट लेकर जश्न में शामिल हो गए. कॉक्स ने 17 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए. कैपिटल्स का स्कोर आधे रास्ते पर 53/5 था.
Stat Alert 🚨