नर्मदापुरम-पिपरिया हाईवे पर शराब से भरा ट्रक पलटा: ड्राइवर-हेल्पर मौके से फरार; 5-6 लाख का माल, अवैध परिवहन की आशंका – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम-पिपरिया हाईवे पर शराब से भरा ट्रक पलटा:  ड्राइवर-हेल्पर मौके से फरार; 5-6 लाख का माल, अवैध परिवहन की आशंका – narmadapuram (hoshangabad) News


पुलिस की मौजूदगी में शराब की पेटियों को दूसरी गाड़ी में उतरवाकर रखा जा रहा है।

नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर करणपुर के पास रविवार सुबह करीब 7.30 बजे अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक के सड़क से नीचे उतरते ही ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची औ

.

अवैध परिवहन की आशंका

पुलिस के पास अब तक कोई भी व्यक्ति एक्सीडेंट या शराब के दस्तावेज लेकर नहीं आया है। इससे ट्रक में भरी शराब के अवैध या वैध होने की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन अवैध परिवहन की आशंका जताई जा रही है। ट्रक में करीब 5 से 6 लाख रुपए की शराब रखी होने की संभावना है।

दूसरी गाड़ी में शराब की पेटियों को रखा गया।

शराब को सुरक्षित स्थान पर भेजा

ट्रक में शराब की पेटियां होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही है। सोहागपुर थाना प्रभारी ऊषा मरावी और शोभापुर चौकी प्रभारी सुरेश चौहान की मौजूदगी में ट्रक से शराब की पेटियों को उतारकर दूसरी गाड़ी में रखा जा रहा है। पेटियों की गिनती कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है।

नींद लगने या वाहन बचाने में हुआ हादसा

एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि शराब की गाड़ी कहां से कहां जा रही थी और किस वेयरहाउस से भरी गई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मौके से ड्राइवर और हेल्पर भाग निकले हैं। संभवतः ड्राइवर को नींद लगने या किसी वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link