स्वच्छता में इंदौर को लगातार अग्रणी भूमिका की ओर ज्यादा सशक्त बनाने के उद्देश्य से रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सफाई मित्रों के साथ चाय-पोहा पर चर्चा की। महापौर जोन क्रमांक 15 में आने वाले फूटी कोठी ब्रिज के पास पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई मि
.
उन्होंने सफाई मित्रों के साथ स्वच्छता व्यवस्था, जमीनी चुनौतियों और सुधार के सुझावों पर विस्तार से बातचीत की। महापौर ने महिला सफाई मित्रों से कहा कि फिर स्वच्छ सर्वेक्षण आने वाला है। हम सबको फिर से मिलकर लगना है, क्या आप सभी तैयार हैं, इस पर महिला सफाई मित्रों ने कहा कि हम सभी तैयार भी है और इंदौर का स्वच्छता में सिरमौर बने रहना सुनिश्चित भी है।
सफाई मित्रों के साथ चाय-पोहा पार्टी करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव।
महापौर ने सफाई मित्रों को इंदौर शहर की स्वच्छता में उनकी अहम भूमिका के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि मैं हर रविवार को शहर के एक-एक जोन में सफाई मित्रों के साथ स्वच्छता पर संवाद और सफाई मित्रों के साथ ही पोहा चाय पार्टी करुंगा।
महापौर भार्गव ने कहा कि, सफाई मित्रों में समर्पण, मेहनत और अनुशासन के कारण ही इंदौर लगातार देश में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने सफाई मित्रों से स्वच्छता कामों को और प्रभावी बनाने के लिए अपने अनुभव साझा करने को कहा और आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।
इस दौरान महापौर के साथ महापौर प्रतिनिधि भारत पारख, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएआई सहित कई सफाई मित्र मौजूद रहे। उन्होंने सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वच्छ इंदौर के संकल्प को दोहराया।