Indore crime news girl complained to the police against her ex-boyfriend | पूर्व प्रेमी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली, प्रेमिका ने बात बंद की तो परेशान करने लगा, बात नहीं करने पर धमकाता भी था

Indore crime news girl complained to the police against her ex-boyfriend | पूर्व प्रेमी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली, प्रेमिका ने बात बंद की तो परेशान करने लगा, बात नहीं करने पर धमकाता भी था


इंदौर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवती के माता-पिता ने भी आऱोपी को समझाया, लेकिन वह नहीं माना।

  • पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया

पूर्व प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के बाद भी परेशान कर रहा था। वह आए दिन पीछा करता और धमकाता था। जब युवती ने उसे मिलने से मना किया तो वह उसे मैसेज कर परेशान करने लगा। आखिर युवती ने पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है।

बाणगंगा पुलिस को एक युवती ने आरोपी रोहित के खिलाफ छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी दो साल से रोहित से बातचीत थी। बाद मे रोहित ने शादी कर ली, जिससे युवती ने उससे बात करना बंद कर दी। फिर भी आरोपी आए दिन युवती को बात करने का दबाव बनाता था। घर के बाहर जाने पर पीछा करता और रास्ता रोककर धमकाता था। यह बात युवती ने अपने माता-पिता को भी बताई। उन्होंने आरोपी को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। उन्हें भी धमकाया और फिर युवती को मैसेज भेजकर अपमानित करने लगा।



Source link