Last Updated:
Virat Kohli, Rohit Sharma And Vaibhav Suryavanshi Will Not Play: मुंबई सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के अपने तीसरे एलीट ग्रुप सी मैच में छत्तीसगढ़ से भिड़ेगी जबकि दिल्ली का सामना अलूर में सौराष्ट्र से होगा. वहीं बिहार की टीम मेघालय से टकराएगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा और वैभव सूर्यवंशी के नहीं खेलने की वजह अलग अलग हैं.
नई दिल्ली. विराट कोहली, रोहित शर्मा और वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में तीसरे राउंड का मैच नहीं खेलेंगे. तीनों ने शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किए. कोहली ने पहले दो मैचों में दिल्ली की ओर से खेला वहीं रोहित ने मुंबई का प्रतिनिधित्व किया. वैभव सूर्यवंशी बिहार की तरफ से खेले. तीनों खिलाड़ी सोमवार (29 दिसंबर) से शुरू होने वाले तीसरे राउंड के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. विजय हजारे ट्रॉफी के अपने तीसरे एलीट ग्रुप सी मैच में शार्दुल ठाकुर की मुंबई का मुकाबला जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में छत्तीसगढ़ से होगा, जबकि दिल्ली का तीसरा एलीट ग्रुप डी मैच अलूर के केएससीए क्रिकेट (2) ग्राउंड में सौराष्ट्र के खिलाफ खेला जाएगा. दोनों मैच सोमवार को सुबह 09:00 बजे शुरू होंगे, लेकिन रोहित और विराट नहीं खेलेंगे.
रोहित शर्मा (Rohit Shrma) को मुंबई की टीम में सिर्फ पहले दो मैचों के लिए शामिल किया गया था, इसलिए वह छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच के लिए सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जबकि विराट कोहली भी पहले दो मैचों के बाद दिल्ली के कैंप से चले गए हैं और शनिवार को मुंबई में देखे गए थे. वह दिल्ली-सौराष्ट्र मैच में भी हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन ऋषभ पंत के दिल्ली टीम की कप्तानी करने की उम्मीद है.
प्लेइंग इलेवन से कोहली का बाहर होना दिल्ली के लिए एक बड़ा झटका होगा क्योंकि वह इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. दिल्ली के लिए इस सीजन के पहले मैच में, उन्होंने 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 गेंदों में 131 रन बनाए. 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ कोहली ने दिल्ली के टोटल में 61 गेंदों में 77 रन जोड़े और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता.
वैभव सूर्यवंशी, विराट और रोहित नहीं खेलेंगे तीसरे राउंड के मैच.
रोहित शर्मा ने 155 रन की पार खेली थी
विराट कोहली की जगह यश ढुल सोमवार को सौराष्ट्र के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. रोहित की बात करें तो उन्होंने बुधवार (24 दिसंबर) को सवाई मानसिंह स्टेडियम में 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम के खिलाफ सिर्फ 94 गेंदों में 155 रन बनाए थे, लेकिन शुक्रवार (26 दिसंबर) को उसी मैदान पर उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई के दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए. पिछले हफ्ते खबर आई थी कि यशस्वी जायसवाल 29 दिसंबर से सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे, और अगर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज फिट है, तो वह रोहित की जगह मुंबई के लिए ओपनिंग करेगा.
वैभव सूर्यवंशी भारतीय टीम के कैंप में शामिल होंगे
रोहित और कोहली के अलावा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी बिहार के लिए टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. सूर्यवंशी ने 24 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में बिहार के लिए सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन बनाए थे, उन्हें शनिवार (27 दिसंबर) को भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया. वह दक्षिण अफ्रीका में होने वाली तीन मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के कैंप में शामिल होंगे, जो 3 जनवरी, 2026 को बेनोनी में शुरू हो रही है. आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा कलाई की चोट से उबर रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यवंशी तीन यूथ वनडे में भारत अंडर 19 टीम की कप्तानी करेंगे.
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें