खरगोन में RSS शताब्दी पर हिंदू जन जागरण अभियान: 20 बस्तियों में सम्मेलन की तैयारी, 300 परिवारों ने कलश यात्रा निकाली – Khargone News

खरगोन में RSS शताब्दी पर हिंदू जन जागरण अभियान:  20 बस्तियों में सम्मेलन की तैयारी, 300 परिवारों ने कलश यात्रा निकाली – Khargone News



खरगोन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर की 20 बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। रविवार को श्री दाता हनुमान बस्ती में अक्षत कलश पूजन के बाद एक कलश यात्

.

इस कलश यात्रा में 15 क्षेत्रों के 300 से अधिक हिंदू परिवार शामिल हुए। यात्रा से पहले मंदिर परिसर में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। ढोल-धमाकों और धार्मिक गीतों के साथ यह यात्रा उत्साहपूर्वक राधाकुंज मांगलिक परिसर पहुंची। इसमें ज्योतिनगर, नर्सरी क्षेत्र और बिस्टान तिराहा तक के परिवारों ने भाग लिया।

बस्ती से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि अगले चरण में सोमवार से अक्षत कलश घर-घर पहुंचाकर हिंदू सम्मेलन के लिए न्योता दिया जाएगा। आयोजक शत-प्रतिशत परिवारों को सम्मेलन से जोड़ने का आग्रह करेंगे। 11 जनवरी को होने वाले इस हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य परिवारों को एक मंच पर लाकर सामाजिक एकता और समरसता की भावना विकसित करना है। इस दौरान सामूहिक सहभोज का भी आयोजन किया जाएगा।



Source link