धार के आदिवासी छात्रावास में सुनी गई मन की बात: PM मोदी की उपलब्धियों और एंटीबायोटिक चेतावनी पर बालिकाएं प्रेरित – Dhar News

धार के आदिवासी छात्रावास में सुनी गई मन की बात:  PM मोदी की उपलब्धियों और एंटीबायोटिक चेतावनी पर बालिकाएं प्रेरित – Dhar News



धार के शासकीय अनुसूचित जाति-जनजाति बालिका छात्रावास में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 129वां संस्करण सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर, धार विधायक नीना वर्मा,

.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी, सिंदूर ऑपरेशन, पुरुष-महिला क्रिकेट टीमों की खिताबी जीत और दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने जैसी सफलताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि 26 जनवरी 2026 को देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा।

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से बिना चिकित्सकीय सलाह के एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन न करने की अपील भी की। केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री के विचारों से बालिकाओं में आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम के बाद छात्रावास की बालिकाओं में उत्साह और सकारात्मक सोच देखी गई।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती के नेतृत्व में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 821 बूथों सहित सभी मंडलों और भाजपा जिला कार्यालय पर भी ‘मन की बात’ का प्रसारण सुना गया। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री देवेंद्र सोनोने, पूर्व नपा अध्यक्ष ममता जोशी, जिला उपाध्यक्ष राखी राय, अल्पना जोशी सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Source link