बालाघाट जिले में साइंस सर्किल ने रविवार, 28 दिसंबर को जूनियर और सीनियर संयुक्त आंकलन परीक्षा का आयोजन किया। जिले के 38 केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के शासकीय और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
.
साइंस सर्किल के सचिव डॉ. युवराज राहंगडाले ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन नीट, जेईई और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के पैटर्न पर किया गया था। दोपहर 11 से 2 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट के माध्यम से प्रश्नों को हल किया। प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी।
समय प्रबंधन और तैयारी का आंकलन
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समय प्रबंधन और प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न को समझाना है। इसके माध्यम से बच्चे बोर्ड और स्थानीय परीक्षाओं के साथ-साथ भविष्य की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी का आंकलन कर सकेंगे। इससे उन्हें राज्य, जिला और विद्यालय स्तर पर अपनी रैंक जानने में मदद मिलेगी।
परीक्षा में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्र शामिल रहे।
विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार
परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों को आगामी विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2026 के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को दस-दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
परीक्षा के दौरान साइंस सर्किल के अध्यक्ष प्रो. एस. के. सक्सेना, उपाध्यक्ष आर. के. लटारे, आर. एस. बैस और कोषाध्यक्ष एस. के. तुरकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

