निशातपुरा थाना क्षेत्र की अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात जोन-4 की कॉम्बिंग गश्त के दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए।
.
तड़के 3 बजे पुलिस ने देश के कई राज्यों से फरार होकर यहां डेरा जमाए बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी। लेकिन आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश में लोगों ने पथराव, मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि हालात काबू में आने के बाद पुलिस ने 22 पुरुष व 10 महिलाओं समेत कुल 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट, पथराव आदि का केस दर्ज किया गया।
डीसीपी मयूर खंडेलवाल और एडि. डीसीपी मलकीत सिंह की मौजूदगी में कॉम्बिंग गश्त ने घर-घर तलाशी में वारंटियों को हिरासत में लिया। तभी 25 से 30 महिलाएं व पुरुष डंडे-पत्थर लेकर आ गए। अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।
किनकी तलाश में पहुंची थी पुलिस : पुलिस टीम बेमेतरा (छत्तीसगढ़) में पुलिस पर हमले के आरोपी नोबार ईरानी, शकीला, कुबरा ईरानी, राबू ईरानी, फिजा ईरानी, नाजी ईरानी, तरू ईरानी, शबाना ईरानी, नूरी ईरानी, नीतू ईरानी, कोपता ईरानी, समा ईरानी, मेहमूद ईरानी, रिजवान ईरानी, मुख्तार ईरानी और बिथिया ईरानी, साथ ही स्थायी वारंटी शाकिब अली उर्फ भूरा, मीसम अली, शब्बीर अली और तालिब अली की तलाश में ईरानी डेरा पहुंची थी।
तड़के 3 बजे फरार वारंटी शाबिर अली उर्फ भूरा, मीसम अली, शब्बीर अली और तालिब अली पुलिस को मिले। इन्हें हिरासत में लेते ही डेरे में विरोध शुरू हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों में साबिर अली उर्फ भूरा, शब्बीर अली उर्फ एपी, तालिब उर्फ गाय, रिजवान हुसैन, मोहम्मद सादिक उर्फ बड़ी मुंडी, मिशम अली, सादिक हुसैन, जाफर अली, आबिद अली, मोहम्मद अली, रकीब खान, हजरत खान, अजीम खान, नबी हसन, हसीब अली, जीशान खान, अरबाज खान, हैदर जब्बार जाफरी, जुबेर अली उर्फ जुब्बी, सलमान खान, तौफिक हुसैन और अली फयस ईरानी शामिल हैं।
गिरफ्तार महिलाओं में सकीना महमूद, नवबहार, अप्सरा अली, कुबरा महमूद, तनु गुलाम अब्बास, फातिमा गुलाम अली, सलमा शादप, मर्जिना खान, नूरजान गुलाम अब्बास और यासमीन अली शामिल हैं।
21 महंगी बाइक, 51 फोन और कई फर्जी नंबर प्लेट बरामद
- जोन-4 के थानों के 112 स्थायी वारंट और 65 गिरफ्तारी वारंट तामील। थाना कोहेफिजा क्षेत्र की लूट में फरार शब्बीर अली उर्फ एपी भी गिरफ्तार। उस पर 5 हजार रुपए का इनाम था। गिरफ्तार सभी आरोपी लूट, डकैती, चोरी और संगठित अपराध जैसे मामलों में देश के कई शहरों में दर्ज केसों में फरार चल रहे थे।
- दबिश के दौरान बिना नंबर की 21 महंगी बाइक, 51 मोबाइल फोन, एक एप्पल टैबलेट, 9 अमेरिकी डॉलर, 10 हजार ईरानी रियाल, फर्जी पत्रकार का माइक और आईडी व कई राज्यों की फर्जी नंबर प्लेट मिली।
4 जोन में 1082 गिरफ्तारियां… एक ही रात में कमिश्नरेट के चारों जोन में 1200 पुलिसकर्मियों ने 6 घंटे कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान 830 स्थायी वारंट व 252 गिरफ्तारी वारंट तामील किए। कुल 1082 फरार आरोपी व वारंटी गिरफ्तार किए गए। कुल 18 कॉम्बिंग गश्त में 11232 गिरफ्तारियां हो चुकीं।
हर कार्रवाई में 1 पैटर्न, बदमाशों को पकड़ते ही महिलाओं को ढाल बनाते हैं, इसलिए पुलिस ने चुना रात का वक्त
पुलिस ने ईरानी डेरा को तड़के 4 बजे डेरे को घेरा। तब तापमान 4 डिग्री के आसपास था। ऑपरेशन में करीब 400 पुलिसकर्मी लगाए गए। पुलिस अफसरों के मुताबिक, इतनी बड़ी फोर्स और सुबह का वक्त इसलिए चुना गया, क्योंकि दिन में डेरे में भीड़, बाहरी मूवमेंट और रेजिस्टेंस कई गुना बढ़ जाता है। पुलिस का आकलन था कि अगर यही कार्रवाई दोपहर में की जाती, तो इतनी बड़ी संख्या में बदमाशों को पकड़ना लगभग नामुमकिन होता।
1) 2025… छग पुलिस पर हमला : बेमेतरा जिले की पुलिस शातिर बदमाश सरताज अली उर्फ तरू ईरानी की तलाश में ईरानी डेरा पहुंची। तब भी हमला हुआ। 17 नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज।
2) 19 नवंबर 2020… हवाई फायर करने पड़े : धोखाधड़ी के एक केस में सागर जिले के खुरई थाने की पुलिस ने दबिश दी थी। तब महिला-पुरुषों ने पथराव किया। मिर्च पाउडर फेंका। इसमें 13 पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग घायल हुए।