एलिवेटेड रोड: सरकारी जमीन पर भाजपा नेता ने बनाया घर, गिराया – Gwalior News

एलिवेटेड रोड:  सरकारी जमीन पर भाजपा नेता ने बनाया घर, गिराया – Gwalior News



एलिवेटेड रोड के पहले चरण में बाधक अतिक्रमण को हटाने का काम प्रशासन ने रविवार से शुरू कर दिया। पहली कार्रवाई गंगापुर के पास बसी राधा विहार कॉलोनी में हुई। यहां जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग, पुलिस बल ने 6 अतिक्रमण हटवाए। एसडीएम प्रदीप

.

जिसे जमींदोज कर दिया गया है। ऐसे ही भगवानदास प्रजापति एवं बबीता तोमर ने सरकारी जमीन की बाउंड्री वॉल कराकर कब्जा कर रखा था। जिसे मुक्त करा लिया है। भगवानदास भाजपा से पूर्व पार्षद हैं। वहीं छविराम पवैया के मकान का अगला हिस्सा भी खाली होना था और उसके लिए पवैया को मुआवजा दिया जा चुका थ, लेकिन उन्होंने निर्माण नहीं हटाया था।

जिसे रविवार को हटाया। राधा विहार कॉलोनी में सर्वे नंबर 93 व 105 की 4500 वर्गफीट सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाया। कार्रवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के कार्यपालन यंत्री जोगिंदर यादव व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अतिक्रमण से पिलर और लूप नहीं हो पा रहे तैयार

पहले चरण में तैयार हो रहे इस 6.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड में कई जगह पर अतिक्रमण हैं। इनमें बड़ा अतिक्रमण हजीरा पुल पर सिविल अस्पताल की लेन में बनी 21 दुकानें भी हैं। जिन्हें हटाया जाना है, लेकिन अधिकारी अब तक कार्रवाई नहीं कर सके हैं। ऐसे ही लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पिछले हिस्से में कई मकान हटाए जाने हैं। ये मकान उस जमीन पर हैं, जिसका मुआवजा लोग पहले ले चुके हैं।



Source link