लक्ष्य टीम के निरीक्षण से पहले अस्पताल में हुई सुपर सफाई – Ashoknagar News

लक्ष्य टीम के निरीक्षण से पहले अस्पताल में हुई सुपर सफाई – Ashoknagar News



सोमवार को जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए लक्ष्य की टीम पहुंचेगी। उसके आने से पहले अस्पताल की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की तैयारी में प्रबंधन जुटा रहा। सुबह से ही अस्पताल के सभी वार्डों के कक्षों, हाल एवं गैलरी की सफाई करते हुए कर्मचारी दिखाई दिए।

.

सुबह से ही अस्पताल परिसर में माहौल बदला हुआ नजर आया। कर्मचारी सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुट गए। अस्पताल के सभी वार्डों के कक्षों, हॉल और गैलरी में गहन सफाई अभियान चलाया गया। पूरे अस्पताल परिसर की सफाई सुपरवाइजर ने अपनी निगरानी में कराई। कर्मचारियों को हर कोने को चमकाने के निर्देश दिए ताकि निरीक्षण टीम के सामने किसी भी प्रकार की कमी उजागर न हो सके। वहीं छुट्टी के दिन भी ऑफिस का स्टाफ भी अस्पताल पहुंचा।



Source link