Ravi of the Hindu army put his bike in front of a cow-filled trail | हिंदू सेना के रवि ने गाेवंश से भरे ट्राॅले के आगे लगा दी अपनी बाइक

Ravi of the Hindu army put his bike in front of a cow-filled trail | हिंदू सेना के रवि ने गाेवंश से भरे ट्राॅले के आगे लगा दी अपनी बाइक


नागदा16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • ड्राइवर-क्लीनर से भिड़ा, सोयाबीन काट रहे लाेग पहुंचे ताे भागे

महिदपुर से शहर की ओर ओ रहे गाेवंश से भरे एक ट्राॅले काे हिंदू सेना ने शनिवार सुबह 11 बजे पकड़ा। इसमें ठूंस-ठूंसकर गाेवंश भरे थे। ट्राॅले में लगभग 100 गाेवंश थे। हिंदू सेना द्वारा ट्राॅले काे पकड़ने के बाद पहुंची पुलिस ने गाेवंश काे लेकाेड़िया स्थित गोशाला भेजा। पुलिस ने दाे अज्ञात आराेपियां पर प्रकरण दर्ज किया है। शनिवार सुबह 11 बजे हिंदू सेना कार्यकर्ता कचनारिया निवासी रवि आजना सोयाबीन काटने जा रहा था। तभी उसने ट्राॅले में गाेवंश ले जाते हुए देखा।

रवि ने बाइक से उसका पीछा किया और आगे पहुंचकर ट्राॅले के आगे बाइक खड़ी कर दी। ड्राइवर और क्लीनर ने विवाद शुरू किया ताे आसपास के किसान भी पहुंच गए। जब ट्राॅले में देखा ताे ठूंस-ठूंसकर गाेवंश भर रखे थे। इतने में माैका पाकर ड्राइवर-क्लीनर भाग निकले। सूचना मिलते ही शहर से हिंदू सेना के सुनील गुर्जर कार्यकर्ताओं के साथ माैके पर पहुंचे ताे मंडी पुलिस ने पहुंचकर ट्राॅले काे कब्जे में लिया। ट्राॅले काे पहले मंडी थाने लाया गया, फिर लेकाेड़िया गोशाला भेजा गया। पुलिस ने दाे अज्ञात आराेपियां पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।



Source link