ICC ने मेलबर्न की पिच पर सुनाया फैसला, AUS क्रिकेट को दिया 440 वोल्ट का झटका

ICC ने मेलबर्न की पिच पर सुनाया फैसला, AUS क्रिकेट को दिया 440 वोल्ट का झटका


Last Updated:

AUS vs ENG 4th Ashes Test ICC Rates Pitch: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हाल ही में हुए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को ‘असंतोषजनक’ करार देते हुए एक डिमेरिट अंक दिया है. MCG में खेला गया यह मुकाबला दो दिन के भीतर ही खत्म हो गया था, जिसके बाद पिच की जमकर आलोचना हुई और खूब बवाल मचा.

बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को लेकर आईसीसी ने सुनाया फैसला

नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज के हाल ही में खत्म हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को लेकर खूब बवाल हुआ. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया यह मुकाबला पूरे दो दिन भी नहीं चला और नतीजा आ गया. इंग्लैंड ने 4 विकेट से मैच जीता. दो दिन के खेल के दौरान कुल 36 विकेट गिरे, जिसके बाद तमाम दिग्गजों ने पिच की जमकर आलोचना की. अब ICC ने इस पिच को लेकर अपना फैसला सुनाया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मेलबर्न में हुए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को असंतोषजनक बताते हुए MCG को एक डिमेरिट अंक दिया है.

मैच रेफरी जेफ क्रो ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिच गेंदबाजों को जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी. चौथे टेस्ट के पहले दिन 20 विकेट गिरे. इंग्लैंड ने दो दिन के अंदर टेस्ट जीत लिया था. ICC ने एक बयान में कहा कि चौथे एशेज टेस्ट के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच असंतोषजनक थी, इसलिए ICC पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत MCG को एक डिमेरिट अंक दिया गया है. अगर छह डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो मैदान पर एक साल का बैन लग सकता है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को लेकर आईसीसी ने सुनाया फैसला

जेफ क्रो ने कहा कि MCG की पिच गेंदबाजों को जरूरत से ज्यादा मदद कर रही थी. पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे और कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका. यह पिच असंतोषजनक थी और MCG को एक डिमेरिट अंक मिला है. मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी पिच की आलोचना की थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट और सीरीज जीत चुका है. पांचवां और आखिरी टेस्ट चार जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतकर शर्मनाक सीरीज हार से बचना चाहेगी.

ICC सभी इंटरनेशनल मैचों के लिए पिच और आउटफील्ड को चार कैटेगरी में से एक में रेट करता है. इनमें बहुत अच्छी, अच्छी, संतोषजनक, असंतोषजनक और खेलने लायक नहीं शामिल है. आखिरी दो कैटेगरी के लिए, ICC होम बोर्ड से इस मामले में से स्पष्टीकरण मांग सकता है और डिमेरिट अंक भी दे सकता है.

पर्थ में भी दो दिन में खत्म हुआ था मैच
सीरीज का पहला टेस्ट, जो पर्थ में खेला गया था, वह भी दो दिन में खत्म हो गया था, लेकिन ICC ने उसे ‘बहुत अच्छा’ रेट किया था. वो इसलिए क्योंकि पर्थ की पिच ज्यादा बैलेंस्ड थी. मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शतक ठोककर टीम को मुकाबला जिताया था. ऐसे में यह माना गया कि मुकाबले में दोनों टीमों के जो 32 विकेट गिरे, उसमें कहीं न कहीं बल्लेबाजों की तकनीकी खामी थी, न की पिच की.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

ICC ने मेलबर्न की पिच पर सुनाया फैसला, AUS क्रिकेट को दिया 440 वोल्ट का झटका



Source link