कुलदीप सेंगर की जमानत के विरोध में प्रदर्शन: बैतूल में महिलाओं ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन, दुष्कर्म के दोषी मिली थी जमानत – Betul News

कुलदीप सेंगर की जमानत के विरोध में प्रदर्शन:  बैतूल में महिलाओं ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन, दुष्कर्म के दोषी मिली थी जमानत – Betul News


बैतूल में दुष्कर्म के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को हाल ही में मिली जमानत के विरोध में सोमवार को महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष पुष्पा पेंड्राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपत

.

ज्ञापन में कहा गया है कि उन्नाव की नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, अपहरण और न्याय में हस्तक्षेप जैसे गंभीर अपराधों में दोषी पाए गए कुलदीप सिंह सेंगर को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

संगठन का मानना है कि ऐसे व्यक्ति को जमानत दिया जाना न केवल पीड़िता और उसके परिवार के लिए असुरक्षा की भावना पैदा करता है, बल्कि समाज में न्याय व्यवस्था पर भी अविश्वास का संदेश देता है। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई है कि इस मामले में संवैधानिक हस्तक्षेप कर सेंगर को दी गई जमानत तत्काल निरस्त की जाए। इसका उद्देश्य न्याय की गरिमा बनाए रखना और पीड़िता को न्याय प्रणाली पर पूर्ण विश्वास दिलाना है।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस की पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुशीला तिवारी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को मजबूत करने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की।



Source link