Last Updated:
Health Tips: सर्दियों के मौसम में अक्सर छोटे बच्चों को सर्दी पकड़ लेती है. ऐसे में बहुत से घरेलू उपाय भी किए जाते हैं. उन्हीं में से एक है मालिश. सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों की मालिश के लिए आप घर पर ही एक ऐसा तेल बना सकते हैं जिससे बच्चों की सर्दी-ज़ुकाम ठीक की जा सकती है. साथ ही इस मालिश से बच्चे तदुरुस्त भी रहते हैं.
Lahsun Tel Benifits. : सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों की मालिश के लिए आप घर पर ही एक ऐसा तेल बना सकते हैं जिससे बच्चों की सर्दी-ज़ुकाम ठीक की जा सकती है. साथ ही इस मालिश से बच्चे तदुरुस्त भी रहते हैं. दरअसल, छतरपुर जिले में पारंपरिक मालिश विधि से छोटे बच्चों की सर्दी-जुकाम को ठीक किया जाता है. इसमें हींग, अजवाइन, लहसुन और मेथी दाना को तेल में उबालकर मालिश की जाती है.
केशकली बताती हैं कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे मौसम में छोटे बच्चों को सर्दी बहुत पकड़ती है. 1 महीने से लेकर 1 साल तक के बच्चों में सर्दी बहुत पकड़ती है. ऐसे में आप घर में ही बच्चों की सर्दी ठीक कर सकते हैं.
मालिश से सर्दी होती दूर
केशकली बताती हैं कि आप घर में ही रहकर बच्चों की सर्दी ठीक कर सकते हैं. बस आपको कुछ जरूरी चीजें लानी हैं और ये जरुरी चीजें हर घर में मिल जाती हैं. आप अपने घर में हींग, अजवाइन, लहसुन और मेथी दाना मंगा लें. अब इन सभी चीजों को तेल में उबाल लेना है. तेल में उबालने के बाद इसे छान लें. इसके बाद आप मसाज कर सकते हैं.
इस अनुपात में साम्रगी लें
केशकली बताती हैं कि 1 कप तेल में आप एक-एक चम्मच हींग, अजवाइन, लहसुन और मेथी दाना डाल सकते हैं. इन्हें तब तक तेल में उबालना है जब तक लहसुन काली न पड़ जाए, मेथी दाना लाल न पड़ जाए. कहने का मतलब है कि तेल में इनके गुण उतर जाएं.
इन अंगों में करें मालिश इसके बाद जैसे चाय छानते हैं वैसे ही इसे छान लें. अब जो तेल बचा है, इसी तेल से आपको बच्चे की मालिश करनी है. ठंड है तो धूप में ही बच्चे की मालिश करनी हैं.
बच्चों की मालिश करने का सही तरीका
मालिश करने के लिए माता अपनी गोदी में बच्चे को लिटा लें और अब बच्चे के सिर के तरुआ में इसी बने तेल से मालिश कर लें. इसके बाद दोनों कानों में मालिश कर लें. फिर सीने में मालिश करें. इसके बाद पीठ, पैर के तलवे और बच्चे की हांथ की हथेली में मालिश करें. इसके बाद फिर पूरे शरीर में मालिश कर सकते हैं. इसके अलावा हमारे यहां महुआ रस की मालिश भी की जाती है. ये दोनों उपाय बच्चों की सर्दी के लिए घरेलू उपाय हैं.
About the Author
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें