19 चौके, 9 छक्के और 236 रन, खतरनाक फॉर्म में रिंकू सिंह, वनडे टीम में लौटेंगे!

19 चौके, 9 छक्के और 236 रन, खतरनाक फॉर्म में रिंकू सिंह, वनडे टीम में लौटेंगे!


Last Updated:

Rinku Singh Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह प्रचंड फॉर्म दिखा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू ने लगातार तीसरे मुकाबले में 50+ स्कोर बनाकर तहलका मचा दिया. उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ 63 रन की पारी खेली. इस जबरदस्त फॉर्म के साथ रिंकू ने वनडे टीम में वापसी की दावेदारी भी ठोक दी है. अब तक खेले तीन मैचों में वह 236 रन बना चुके हैं.

रिंकू सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी में गरज रहा बल्ला.

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उत्तर प्रदेश की कमान संभाल रहे भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह बल्ले से धूम मचा रहे हैं. लगातार तीसरे मुकाबले में उन्होंने धांसू बैटिंग की और एक और अर्धशतक ठोक दिया. बड़ौदा के खिलाफ रिंकू के बल्ले से 63 रन की पारी देखने को मिली. उनका मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरा 50+ स्कोर है. तीन मैचों में रिंकू 236 रन बना चुके हैं. अपने इस प्रचंड फॉर्म से रिंकू ने वनडे टीम में वापसी की दावेदारी भी ठोक दी है. जिस तरह उनका बल्ला चल रहा है इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी, अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उन्हें टीम में जगह मिलती है.

तीन मैचों में 236 रन
रिंकू सिंह पहले ही मुकाबले से लय में नजर आए हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में 48 गेंदों में 67 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए थे. इसके अगले ही मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ रिंकू का तूफान आया. उत्तर प्रदेश के कप्तान ने सिर्फ 60 गेंदों में 106 रन ठोक दिए. उनका यह शतक नाबाद था. नंबर-5 पर आकर ऐसी पारी खेलना रिंकू के टैलेंट को दर्शाता है कि वह कितने काबिल बल्लेबाज हैं. उन्होंने 176 के स्ट्राइक रेट से इस मैच में बैटिंग की और 11 चौके, चार छक्के उड़ाए. अब लगातार तीसरे मैच में रिंकू ने बड़ौदा के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. तीन मैचों में रिंकू अब तक कुल 236 रन बना चुके हैं. इस दौरान 19 चौके और 9 छक्के भी लगाए हैं. दिलचस्प यह है कि इन तीनों ही मुकाबलों में उत्तर प्रदेश की टीम ने 300 रन से ऊपर का टोटल खड़ा किया.

रिंकू सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी में गरज रहा बल्ला.

वनडे टीम में वापसी की हुंकार
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म के साथ ही रिंकू ने भारत की वनडे टीम में वापसी के इरादे साफ कर दिए हैं. 2023 में वनडे में डेब्यू करने के बाद से रिंकू को अब तक इस फॉर्मेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. वह सिर्फ दो ही मैच खेल पाए हैं. आखिरी बार दिसंबर 2023 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था. हालांकि, सेलेक्टर्स अब रिंकू सिंह की वनडे टीम में वापसी करा सकते हैं. 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना जा सकता है.

T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर
रिंकू सिंह का यह फॉर्म अगले साल घर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. रिंकू सिंह इस ICC टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं. रिंकू सिंह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने हैं. उनका टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड जबरदस्त है. वह भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं. नीचे आकर मैच फिनिश करने की ताकत रिंकू को और भी खतरनाक बनाती है. रिंकू नंबर-5 या इससे नीचे बल्लेबाजी के लिए आते हैं और पहली ही गेंद से बाउंड्री ठोकने में माहिर हैं. भारत के लिए अब तक वह 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर का है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 69 रन है.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

19 चौके, 9 छक्के और 236 रन, खतरनाक फॉर्म में रिंकू सिंह, वनडे टीम में लौटेंगे!



Source link