रतलाम18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जावरा फाटक के पुराने बस स्टैंड पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर रखने के निर्देश दिए गए। पांच दिन पहले मोहम्मद युनूस पिता खेर मोहम्मद की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी साहिल पिता सत्तार खान को गिफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल के पास से हत्या में उपयोग किया हुआ चाकू भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार साहिल को शनिवार को न्यायालय में पेश किया। स्टेशन रोड थाने के एसआई विजय सागरिया ने बताया मामले में फरार चल रहे साहिल के भाई शिराज व एजाज की जानकारी के लिए साहिल का रिमांड मांगा गया था। न्यायालय ने साहिल को एक दिन तक रिमांड पर रखने के निर्देश दिए हैं। साहिल से पूछताछ में फरार आरोपियों की जानकारी जुटाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि रंजिश को लेकर 21 सितंबर को हुए विवाद में मोहम्मद युनूस पिता खेर मोहम्मद की उसी के चचरे भाइयों ने हत्या कर दी थी। स्टेशन रोड पुलिस ने मृतक के छोटे भाई आरिफ की रिपोर्ट पर साहिल पिता सत्तार खान, साहिल के भाई शिराज व एजाज पर हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।