4 भारतीय स्टार, जिनकी 2025 में चमकी किस्मत, इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा

4 भारतीय स्टार, जिनकी 2025 में चमकी किस्मत, इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा


Last Updated:

Cricketers who debut in 2025: साल 2025 खत्म होने को है. कुछ युवा क्रिकेटरों के लिए यह साल शानदार रहा. उन्हें अपने देश के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. ऐसे में आइए, भारत समेत उन स्टार खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने ‘साल 2025’ में किसी भी एक फॉर्मेट में डेब्यू तो किया ही, साथ ही अपने शानदार प्रदर्शन से दिग्गजों की वाहवाही भी लूटी.

बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने नवंबर 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद साल 2025 में उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट खेला. नीतीश ने 2 वनडे मुकाबलों में 27 की औसत के साथ इतने ही रन बनाए हैं, जबकि 4 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 45 की औसत के साथ 90 रन जुटाए हैं. इस दौरान उनके नाम 1 अर्धशतक भी है. नीतीश ने टी20 क्रिकेट में 3 विकेट हासिल किए हैं.

India T20I World Cup 2026 Team List, sanju samson, tilak varma, Ishan kishan, rinku singh, shubman gill, India T20I World Cup 2026 Squad Team Full List, India T20 WC 2026 Players List,भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2026 टीम सूची, भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2026 टीम की पूरी सूची, भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2026 के खिलाड़ियों की सूची

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने यूं तो साल 2021 में टी20 फॉर्मेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, लेकिन वनडे में उन्हें फरवरी 2025 में मौका मिला. इस स्पिनर ने साल 2025 में 4 वनडे मैच खेले, जिसमें 19 की औसत के साथ 10 विकेट हासिल किए. चक्रवर्ती के टी20 प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने अपने करियर में 33 मैच खेले, जिसमें 14.87 की औसत के साथ 55 विकेट अपने नाम किए.

भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया. उन्होंने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मुकाबलों में 27.45 की औसत के साथ 302 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

India T20I World Cup 2026 Team List, sanju samson, tilak varma, Ishan kishan, rinku singh, shubman gill, India T20I World Cup 2026 Squad Team Full List, India T20 WC 2026 Players List,भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2026 टीम सूची, भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2026 टीम की पूरी सूची, भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप 2026 के खिलाड़ियों की सूची

युवा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने इस साल वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 11 वनडे मुकाबलों में 20 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 6 टी20 मुकाबलों में 7 विकेट निकाले हैं.

maphaka

साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने साल 2024 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद जनवरी 2025 में उन्हें टेस्ट फॉर्मेट खेलने का मौका मिला. इस दौरान मफाका ने 2 टेस्ट में 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने जिन दो टेस्ट को खेला, उसमें साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की.

beau webster

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने फरवरी 2025 में इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने अब तक अपने देश के लिए सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेला है, जिसके 7 मुकाबलों में 34.63 की औसत से 381 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में 8 विकेट उनके नाम हैं.

homesports

4 भारतीय स्टार, जिनकी 2025 में चमकी किस्मत, इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा



Source link