Last Updated:
Aaj Ka Singh Rashifal 30 December 2025: आज कुंडली में बन रहे ग्रह योग सिंह राशि वालों के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं. धनु लग्न की पत्रिका बन रही है और मेष राशि उदित हो रही है, जिससे पराक्रम, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता में बढ़ोतरी होगी. खास बात यह है कि आज कर्क और धनु राशि के जातकों से सहयोग और लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं, जो दिन को और भी फायदेमंद बना सकते हैं.
Aaj Ka Singh Rashifal 30 December 2025 l आज का सिंह राशिफल: सिंह राशि के जातकों के लिए मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 का दिन बेहद खास और शुभ रहने वाला है. मंगलवार का स्वामी मंगल ग्रह है और आज कुंडली में बन रहे ग्रह योग सिंह राशि वालों के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं. धनु लग्न की पत्रिका बन रही है और मेष राशि उदित हो रही है. जिससे पराक्रम, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता में बढ़ोतरी होगी. खास बात यह है कि आज कर्क और धनु राशि के जातकों से सहयोग और लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं, जो दिन को और भी फायदेमंद बना सकते हैं.
खरगोन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. बसंत सोनी के अनुसार, आज सिंह राशि की कुंडली में करियर से जुड़े भाव में राहु 17 डिग्री पर वक्री अवस्था में है. यह स्थिति अचानक लाभ और अटके हुए कामों में तेजी का संकेत देती है. लंबे समय से रुके प्रोजेक्ट या फाइलें आज आगे बढ़ सकती हैं. जो काम आपको अब तक असंभव लग रहे थे, वे भी पूरे होने की पूरी संभावना बन रही है. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को आज कोई अच्छा कॉल या शुभ समाचार मिल सकता है. वहीं जो लोग प्रमोशन या नई जिम्मेदारी की राह देख रहे हैं, उनके लिए भी दिन अनुकूल है. विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन सकारात्मक रहेगा और पढ़ाई में मन लगेगा.
धनु लग्न की पत्रिका में सूर्य और मंगल की दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ रही है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और मंगल दोनों को उष्ण स्वभाव का ग्रह माना गया है. आज इनकी स्थिति सिंह राशि के जातकों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी संकेत दे रही है. पेट से जुड़ी परेशानियों में राहत मिलने की संभावना है. जिन लोगों को भोजन पचने में दिक्कत रहती थी, उन्हें आज आराम महसूस हो सकता है. दिन भर आप खुद को ऊर्जावान और पहले से ज्यादा फिट महसूस करेंगे. किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या के योग नहीं बन रहे हैं.
मंगलवार का दिन सिंह राशि के व्यापारियों और आर्थिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. मेष राशि के उदित होने से रुका हुआ पैसा मिलने के संकेत मिल रहे हैं. कुंडली के भाग्य स्थान में केतु विराजमान है, जो शॉर्टकट से लाभ दिलाने के योग बना रहा है. आज कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा होने की संभावना है. खासतौर पर केमिकल, अनाज और लाल रंग से जुड़ी वस्तुओं में निवेश करना लाभकारी हो सकता है. मिर्च जैसे उत्पाद, जो मंगल और केतु दोनों के कारक माने जाते हैं, उनके व्यापार में आज विशेष फायदा मिलने के योग हैं.
लव लाइफ और पारिवारिक संबंध
आज कुंडली में शुक्र लग्न भाव में विराजमान है और उसकी दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ रही है. इससे पति पत्नी के रिश्तों में मजबूती आएगी और आपसी समझ बढ़ेगी. जिन जातकों की शादी तय होने वाली है, उनके बीच प्रेम और विश्वास और गहरा होगा. प्रेम संबंधों में परिवार का सहयोग मिलने के योग बन रहे हैं और शादी को लेकर सकारात्मक बातचीत हो सकती है. अविवाहित जातकों के लिए भी आज का दिन शुभ समाचार लेकर आ सकता है. कहीं बाहर घूमने या परिवार के साथ समय बिताने का प्लान भी बन सकता है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, आज सिंह राशि के जातकों को सूर्य, मंगल और गुरु ग्रह के मंत्रों का जाप करना लाभकारी रहेगा. इन ग्रहों के विपरीत कार्य करने से बचना चाहिए, वरना नुकसान हो सकता है. साथ ही 3, 4 और 8 अंक से जुड़े लोगों या परिस्थितियों में थोड़ी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. कुल मिलाकर मंगलवार का दिन सिंह राशि वालों के लिए अवसरों, लाभ और सकारात्मक बदलावों से भरा रहने वाला है.
About the Author
विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक…और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.