टीकमगढ़ में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधार के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण हटाने और कलेक्ट्रेट में
.
कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को कलेक्ट्रेट में लिफ्ट लगाने के निर्देश दिए। भाजपा पार्षद अभिषेक खरे ने चकरा नारगुड़ा रोड से रेलवे स्टेशन तक नया मार्ग बनाने का सुझाव दिया, जिस पर कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण के बाद निर्माण के निर्देश दिए।
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने ट्रैफिक सुधार के लिए सड़कों के किनारे सफेद पट्टी बनाकर वाहन पार्किंग का सुझाव दिया। पूर्व बैंक अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने शादियों के दौरान जाम से निपटने के लिए वन-वे रूट तैयार करने का प्रस्ताव रखा। पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और भाजपा जिला मंत्री विकास यादव ने भी सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए अपने सुझाव दिए।
बैठक में ऑटो स्टैंड के चिन्हांकन, हाथ ठेला और फल विक्रेताओं के लिए हॉकर जोन निर्धारण, आवारा पशुओं के प्रबंधन पर भी चर्चा हुई। कोतवाली तिराहा और मिश्रा तिराहा के पार्कों का पुनर्विकास कर वाहन निकास के लिए बायां मोड़ उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
अंबेडकर चौराहा से नया बस स्टैंड के बीच के मार्ग की मरम्मत, सागर बायपास रोड पर प्रकाश व्यवस्था, रोड मार्किंग और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। अंबेडकर चौराहा और अस्पताल चौराहे को सोलर ट्रैफिक सिग्नल और रोड इंजीनियरिंग की मदद से मॉडल के रूप में विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा गया।
कलेक्टर ने बताया कि अब हर महीने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी बिंदुओं पर आम सहमति बनाकर कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान एसपी मनोहर मंडलोई, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, एसडीएम संस्कृति लिटोरिया, संजय दुबे, पीडब्ल्यूडी ईई मनोज दुबे, तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर, शिवी उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।