राशिद खान बने कप्तान, अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान

राशिद खान बने कप्तान, अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान


Last Updated:

Rashid Khan named captain Afghanistan: राशिद खान टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तान के कप्तान बनाए गए हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया. मुंबई इंडियंस के स्पिनर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. टीम में मोहम्मद नबी, नूर अहमद, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज और अजमतुल्लाह उमरज़ई जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

राशिद खान को टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया है.

नई दिल्ली. टी20 इंटरनेशनल और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्टार स्पिनर राशिद खान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान की कप्तानी करेंगे. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत के पांच और श्रीलंका के तीन स्टेडियम में खेला जाएगा. 27 साल के राशिद इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई भी किया था.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें खेलेंगी.विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में राशिद खान (Rashid Khan) के अलावा, अफगानिस्तान के सेलेक्टर्स ने मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन-उल-हक, नूर अहमद और गुलबदीन नैब जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, लेकिन मुंबई इंडियंस के स्पिनर अल्लाह गजनफर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अफगानिस्तान 19 से 22 जनवरी तक शारजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगा. इस सीरीज में वही 15 खिलाड़ी खेलेंगे जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुना गया है.

राशिद खान को टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान को ग्रुप डी में रखा गया है
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान को ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूनाइटेड अरब अमीरात और कनाडा के साथ रखा गया है. वह 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे. और फिर 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2024 T20 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका से भिड़ेंगे. अफगानिस्तान का तीसरा ग्रुप डी मैच 16 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यूएई के खिलाफ होना है, और फिर वह 19 फरवरी को कनाडा का सामना करने के लिए फिर से चेन्नई जाएंगे.

अफगानिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम: राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिद उल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजाई, मुजीब उर रहमान, दरवेश रसूलि, इब्राहिम जादरान.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

राशिद खान बने कप्तान, अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान



Source link