Robber Killed By Madhya Pradesh Police Sub Inspector (SI) In Satna Police Station: Constable Suspended | थाने में चोरी के संदेही की गोली लगने से मौत; टीआई के सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, उग्र भीड़ ने थाना घेरा, थाना प्रभारी और आरक्षक सस्पेंड

Robber Killed By Madhya Pradesh Police Sub Inspector (SI) In Satna Police Station: Constable Suspended | थाने में चोरी के संदेही की गोली लगने से मौत; टीआई के सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, उग्र भीड़ ने थाना घेरा, थाना प्रभारी और आरक्षक सस्पेंड


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Robber Killed By Madhya Pradesh Police Sub Inspector (SI) In Satna Police Station: Constable Suspended

सतना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सतना में पुलिस थाने में संदेही की मौत के अगले दिन सोमवार को सुबह लोगों ने थाना घेरने की कोशिश और स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज की।

  • सोमवार को सुबह थाने के सामने एकत्र हो गए करीब 300 लोग, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया
  • सतना के सिंहपुर की घटना, भारी पुलिस बल तैनात, कस्टोडियल मामले की जांच शुरू, सीसीटीवी फुटेज रखे, थाना सील

मध्यप्रदेश में सतना से करीब 45 किलोमीटर दूर सिंहपुर में थाना के अंदर चोरी के संदेही की गोली लगने से मौत हो गई। इसके विरोध में सोमवार को सुबह उग्र भीड़ ने थाना घेर लिया और स्टेट हाइवे में जाम लगा दिया। भीड़ और परिजन पुलिस से मृतक का शव मांग रहे थे, लेकिन जब उन्हें शव नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दूसरे थाने से पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं सतना एसपी रियाज इकबाल ने थाना प्रभारी एसआई विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सतना जिले में थाने में पूछताछ के लिए लाए गए राजपति कुशवाह को रात में लॉकअप में गोली मार दी गई और अब शव भी नहीं दे रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में ये कैसी कानून व्यवस्था है।

एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि रविवार को रात चोरी के संदेह राजपति कुशवाह को थाने लाया गया था, थाना प्रभारी और आरक्षक पूछताछ कर रहे थे। टेबल में रखा सर्विस रिवाल्वर मृतक ने छीन लिया, इस दौरान गोली चल गई। जिससे गोली उनके सिर पर लगी थी। इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी में बिरला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन कंडीशन क्रिटिकल थी, इसलिए न्यूरो सर्जन को दिखाने के लिए रीवा रेफर कर दिया गया। वहां पर उसकी मौत हो गई।।

सिंहपुर थाने पहुंची भीड़ को तितर बितर करने के लिए भारी पुलिस बल बुलाया गया।

सिंहपुर थाने पहुंची भीड़ को तितर बितर करने के लिए भारी पुलिस बल बुलाया गया।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना-

मृतक राजपति कुुशवाह।

मृतक राजपति कुुशवाह।

पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा : एसपी रियाज इकबाल

‘चूंकि कस्टोडियल डेथ हुई है, इसलिए मैंने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिख दिया था, उन्होंने एक जज को पूरे मामले की जांच के लिए जज की नियुक्ति कर दी है। घटना गंभीर था तो हमने उसमें मृतक, पुलिस वाले, जो लेकर आए थे, उनके हाथ की जांच कराई गई है, जिससे पता चल सके कि किसके हाथ से गोली चली है। आरोप लगा था कि पुलिस कर्मी नशे में थे, उसका भी मेडिकल कराया गया है। हमने थाना प्रभारी और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। दूसरे थाना प्रभारी को यहां प्रभार दिया है। जुडीशियल जांच में घटना स्थल को सील बंद कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज भी सुरक्षित कर दिया गया है। अब पीएम जांच कर रहे जज साहब के सामने होगा। इसमें पुलिस सीधे एफआईआर नहीं कर सकती है, अब जांच अधिकारी जज साहब के लिखित देने के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।’

दो महीने पहले चोरी की वारदात में संदेही को रात लाए थे थाने

एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि दो महीने पहले एक चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें एक रायफल और सोने चांदी की चोरी हुई थी। इसमें उसका नाम संदेही में था, इसलिए एक आरक्षक कल शाम को लेकर आया था। यहां पर 200-300 लोगों की भीड़ थाने के सामने इकट्ठा हो गया था, पुलिस ने उन्हें हठाने के लिए बल प्रयोग भी किया है। उन्हें 50 मीटर दूर खदेड़ दिया है। अब नियंत्रण में है।

पुलिस वाले 9 बजे रात को लेकर आ गए थे मामा को

मृतक के भांजे धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 9 बजे आ गए थे। अंदर नहीं जाने दे रहे थे। बोले बैठो अभी बाद में बात होगी। साहब आ रहे हैं बाहर… बात करा देंगे। कोई नहीं मारा ये लोग मारे हैं। हम लोग खाना लेकर आए थे। और आदमी लेकर आये थे साथ में कि छुड़ा लेंगे… छोड़ देंगे। मगर छोड़े नहीं। दो महीना पहले पूर्व सरपंच के घर पर चोरी हुई थी। जुड़ाई (राजमिस्त्री) का काम करते थे। गेट पहले खुला था बाद में बंद कर दिया गया। लाइट भी बंद कर दी गई।

मैंने कहा- चाचा को छुड़ाने आए हैं तो बोले- चले जाओ

मृतक के भतीजे ओंकार कुशवाहा ने बताया कि मैं थाने गया था तो मुझे मारे हैं। पूछे कहाँ के हो मैंने बताया नारायणपुर का। पूछे क्यों आये हो। मैं बोला कि चाचा को छुड़वाने आया हूँ तो बोले कि तुम चले जाओ। वो वापस गए हैं और गोली मार दिये हैं। आवाज आई है।





Source link