नागदा13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बदमाश सलमान लाला काे हथियार मुहैया कराने के आराेपी समीउल्लाह से पूछताछ के लिए मंडी पुलिस ने शनिवार काे न्यायालय में आवेदन दिया था। इस पर साेमवार तक का समय न्यायालय द्वारा दिया गया था। रविवार तक पूछताछ में समीउल्लाह से मंडी पुलिस काे काेई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है। अब मंडी पुलिस काे परवलिया निवासी ही उसके भाई की तलाश है, क्यांेकि समीउल्लाह मात्र माेहरा बताया जा रहा है, हथियाराें की सप्लाय उसका भाई करता था। वह भी फिलहाल फरार है। अब मंडी पुलिस साेमवार काे समीउल्लाह काे न्यायालय में पेश करेगी। वहीं पुलिस ने उसके भाई की तलाश में मुखबिर तंत्र काे मजबूत किया है। बता दें कि बदमाश सलमान लाला उसके साथियाें के साथ चंबल मार्ग स्थित मकान से पकड़ाया था। उसके पास से पुलिस ने विदेशी और देशी पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए थे। पूछताछ में सलमान के साथी अल्फेज ने समीउल्लाह से हथियार लेने की बात कही थी। इसके बाद से पुलिस समीउल्लाह की तलाश कर रही थी। अब पुलिस उसके भाई की तलाश में है, ताकि हथियाराें का जखीरा कहां से आया, इसका खुलासा हाे सके।