रायसेन21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल-विदिशा हाइवे स्थित लांबाखेड़ा मोड़ पर रविवार को दोपहर के समय एक मिनी ट्रक और कार की आपने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग
गया, जो करीब तीन घंटे बाद खुल पाया।
सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र पाल ने बताया कि रविवार दोपहर 1 बजे भोपाल-विदिशा हाइवे स्थित लांबाखेड़ा मोड़ पर विदिशा की तरफ से आर मिनी आयशर ट्रक एचआर 55 एच 9117 और भोपाल से विदिशा जा रही कार क्रमांक एमपी 04 सीएन 4692 आमने सामने टकरा गए। इस हादसे में कार में बैठे दो लोगों को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें स्थानीय लोगों ने एक निजी वाहन से इलाज के लिए भोपाल रवाना करवा दिया। घटना के बाद मिनी ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। तब कहीं जाकर आवागमन प्रारंभ हो पाया।
भोपाल-इंदौर के है वाहन
परिवहन विभाग की साइड पर एमपी04-सीएन-4692 कार किसी शुभम मांझी पुत्र अशोक कुमार मांझी निवासी मकान नंबर आरबी 2206/11 सीआरडब्लूएस कॉलोनी निशातपुरा भोपाल के नाम पंजीकृत है। जबकि मिनी आयशर ट्रक एचआर 55 एच 9117 जय अंबे आर्ट ट्रांसपोर्ट के संचालक मनीष चंदेल राजपूत निवासी इंदौर के नाम पंजीकृत है।
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा तेज गति से थे दोनों वाहन
दुर्घटना के समय वहां से निकल रहे सलामतपुर पंचायत के उपसरपंच हमजा जाफरी ने बताया कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।