इंदौर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार से टकराकर 3 की मौत, 1 गंभीर घायल

इंदौर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार से टकराकर 3 की मौत, 1 गंभीर घायल


Last Updated:

Indore Accident News: एमपी के इंदौर के तेजाजी नगर में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवक और एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल है. तेज रफ्तार कार रालामंडल के पास ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

मिथिलेश गुप्ता,

Indore Accident News: इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में दो युवक और एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हुई है. घटना शहर के बायपास पर रालामंडल के नजदीक हुई, जहां तेज रफ्तार कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी. पुलिस के अनुसार, हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मृतकों के शवों को मौके पर कार काटकर निकाला गया. घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका नाम अनुष्का बताया जा रहा है. वहीं, मृतकों की पहचान अभी की जा रही है.

पार्टी से लौट रहे थे युवक और युवतियां
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पुलिस को आशंका है कि कार में सवार युवक और युवतियां किसी पार्टी से लौट रहे थे. तेजाजी नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी है. इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग को तत्काल बंद कर दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की. हादसे के कारण बायपास मार्ग पर घंटों तक यातायात प्रभावित रहा.

ट्रक से टकराने की संभावना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कार अत्यधिक गति से चल रही थी, जिसके चलते पीछे से ट्रक से टकराने की संभावना बनी। हादसे में कार सवार सभी युवकों और युवतियों की जान गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोग और राहगीर हादसे के दृश्य देखकर सकते हैं कि कार का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है. पुलिस ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए ट्रक चालकों और अन्य वाहन चालकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है.

तेजाजी नगर थाना अब मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही मृतकों की पहचान और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की जानकारी साझा करेगी. पुलिस का कहना है कि हादसे में लापरवाही और तेज रफ्तार मुख्य कारण हो सकते हैं.

मृतकों की पहचान हुई
रालामंडल बायपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल समेत तीन लोगों की मौत हो गई. प्रखर का कल जन्मदिन था और वह जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर से निकले थे. हादसे के समय रालामंडल से विजय नगर की तरफ जा रहे थे. हादसे में एक अन्य युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है. प्रेरणा बच्चन का पोस्टमार्टम एमवाय हॉस्पिटल में किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं.

बाइक ने स्कूटी को टक्कर मारी
खंडवा में इंदौर रोड पर टीवीएस शोरूम के सामने तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी सवार युवक सड़क पर खड़ा रह गया, जबकि स्कूटी चकनाचूर हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज और लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे की पूरी भयावहता दिखाई दे रही है.

About the Author

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

इंदौर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार से टकराकर 3 की मौत, 1 गंभीर घायल



Source link