जबलपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट: ढाई माह पहले हुई थी सगाई,युवती ने शादी से कर दिया था इंकार; दोनों आरोपी गिरफ्तार – Jabalpur News

जबलपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट:  ढाई माह पहले हुई थी सगाई,युवती ने शादी से कर दिया था इंकार; दोनों आरोपी गिरफ्तार – Jabalpur News


जबलपुर में एक प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक ने गुरुवार शाम को हमला किया था और युवती की इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर मौत हो गई।घटना के बाद आरोपी साहिल व उसका दोस्त अजय मौके से फरार हो गए थे। जिन्हें शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया

.

घटना आधारताल थाना के रिछाई इंस्ट्रियल एरिया की है। गुरुवार शाम को जब युवती घर जा रही थी, तभी प्रेमी साहिल अपने साथी के साथ बाइक से आया और रास्ते में रोककर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के समय पास ही स्थित एक दुकान में कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की पर वह चकमा देकर फरार हो गया। वारदात के बाद युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

आरोपी साहिल जिसने ऋचा की हत्या की है।

दो साल पहले हुई थी दोस्ती

ग्राम इमलिया में रहने वाली 19 वर्षीय ऋचा रजक की दो साल पहले एक शादी समारोह में आरोपी साहिल रजक से दोस्ती हुई थी। एक ही समाज के होने के कारण दोनों के परिवार वालों को कोई भी आपत्ति नहीं थी। लिहाजा दोनों साथ में घूमने लगे। ढाई माह पहले परिवार की रजामंदी से दोनों की सगाई हो गई और फरवरी माह में शादी की तारीख तय हुई।

शक करता था ऋचा पर

दोस्ती के बाद कुछ माह तक तो सब ठीक चला, इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। साहिल ने ऋचा के परिवार वालों से बदतमीजी करते हुए गाली-गलौज की और कहने लगा कि दहेज में पांच लाख चाहिए। इतना सुनते ही युवती ने विवाह करने से मना कर दिया।

युवती रिछाई स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करती थी। साहिल को शक था कि शादी से मना करने की वजह उसका किसी और से अफेयर है। इसके लेकर साहिल ने ऋचा को फोन कर धमकी भी दी, जिसे कि उसने इग्नोर करते हुए अपने काम पर ध्यान दिया।

पुलिस ने आरोपी के दोस्त अजय को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी के दोस्त अजय को भी गिरफ्तार कर लिया है।

गढ़ा निवासी साहिल बीते तीन दिनों से रिछाई के चक्कर काट रहा था, पर ऋचा उसे नहीं मिली। गुरुवार शाम को जब युवती फैक्ट्री से लौटकर घर जा रही थी, उसी दौरान साहिल अपने दोस्त अजय सिंह ठाकुर के साथ पहुंचा और उसे रोकने लगा। ऋचा ने बात करने से मना किया तो उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पुलिस का कहना है

घटना के बाद एएसपी जितेंद्र सिंह टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी खंगाले। एएसपी सिंह ने बताया कि

QuoteImage

घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। शुक्रवार की सुबह साहिल और उसके दोस्त अजय को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद कर ली है।

QuoteImage



Source link