मेरे बच्चे को बचाओ… हवा में चीख पड़ी मां! तुरंत करानी पड़ी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, फिर भी नहीं बचा मासूम

मेरे बच्चे को बचाओ… हवा में चीख पड़ी मां! तुरंत करानी पड़ी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, फिर भी नहीं बचा मासूम


Last Updated:

Indore Airport Flight Emergency Landing: जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वजह एक बच्चे की जान बचाना था. फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पहुंची, लेकिन बच्चा नहीं बचाया जा सका. जानें ये दुखद घटना…

सांकेतिक.

Indore News: जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक दुखद हादसा हो गया. एक साल के बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना मंगलवार शाम की है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1240 जयपुर से शाम 5:30 बजे रवाना हुई थी.

रात 8:10 बजे बेंगलुरु पहुंचने वाली थी. फ्लाइट में सवार यात्रियों में मोहम्मद अबरार नाम का एक साल का बच्चा भी था, जो पिता मोहम्मद अजलान, मां फिरोजा और बड़े भाई के साथ यात्रा कर रहा था. परिवार जयपुर से बेंगलुरु घर लौट रहा था. यात्रा के दौरान अचानक बच्चे को सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी. बच्चे की हालत तेजी से बिगड़ती देख परिजनों ने तुरंत केबिन क्रू को सूचित किया. एयर होस्टेस ने पायलट को अलर्ट किया.

एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी
पायलट ने तत्काल निर्णय लेते हुए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर से संपर्क किया. शाम करीब 7:20 बजे इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी दी गई. एटीसी ने फ्लाइट को प्राथमिकता देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति प्रदान की और पूरे एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत तैयारी शुरू कर दी. एयरोब्रिज पर डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस और आवश्यक मेडिकल उपकरण तैनात कर दिए गए. फ्लाइट शाम 7:50 बजे सुरक्षित रूप से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी.

डॉल्फिन हॉस्पिटल रेफर किया, मगर…
लैंडिंग के तुरंत बाद बच्चे को विमान से बाहर निकाला गया. फ्लाइट में सवार एक डॉक्टर पहले से ही बच्चे को सीपीआर दे रहे थे. एयरपोर्ट के मेडिकल स्टाफ ने भी सीपीआर जारी रखते हुए बच्चे को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया. बच्चे को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आगे डॉल्फिन हॉस्पिटल रेफर किया गया. दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.

पहले से खराब थी बच्चे की तबीयत
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, बच्चे की तबीयत फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही कुछ खराब थी. परिवार ने बताया कि बच्चा पहले से अस्वस्थ था, लेकिन यात्रा जारी रखी गई. आशंका है कि उड़ान के दौरान बच्चे को पानी या दूध पिलाने के समय यह गलत तरीके से श्वास नली में चला गया, जिससे सांस की समस्या बढ़ गई. इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी प्रक्रिया का पालन किया गया और सभी संभव प्रयास किए गए. फ्लाइट के अन्य यात्रियों को कुछ देरी के बाद बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

मेरे बच्चे को बचाओ… हवा में चीखी मां! करानी पड़ी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग



Source link