युवा दिवस के उपलक्ष्य में शाजापुर में युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता की भूमिका निभाई। इस दौरान देश के विकास और विभिन्न मुद्दों पर प्रतिभागियों के बीच गहन बहस हुई।
.
सांसद सोलंकी ने किया उद्घाटन
गांधी हॉल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इस युवा संसद का शुभारंभ देवास-शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने किया। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चला। इसका मुख्य विषय था ‘विकसित भारत 2047’।
छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
युवा संसद में हर्षिता राठौर ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई, जबकि अभिषेक शर्मा नेता प्रतिपक्ष बने। इसके अलावा सभा में उपसभापति, मंत्री और सांसद जैसी भूमिकाओं में भी छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने देश के सामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श और बहस के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझने का अनुभव लिया।
सांसद ने युवाओं को दिया संदेश
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सांसद सोलंकी ने कहा कि युवाओं को संसद में काम करते समय भारत के नेतृत्व की भावना बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्थिर और मजबूत सरकार के लिए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उनका मुख्य उद्देश्य हमेशा भारत माता की सेवा होना चाहिए।

प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार
विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री पवन गुर्जर ने बताया कि ‘विकसित भारत 2047’ को ध्यान में रखते हुए युवाओं की दशा और दिशा तय करने के लिए यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हनुमान देनिवाल प्रथम स्थान पर रहे, जबकि प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रही हर्षिता राठौर को द्वितीय स्थान मिला।