विराट में अभी भी भूख है, कोहली के दोस्त ने टेस्ट से वापसी की दी सलाह

विराट में अभी भी भूख है, कोहली के दोस्त ने टेस्ट से वापसी की दी सलाह


Last Updated:

Robin Uthappa on Virat Kohli test retirement reverse: रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली से न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला वापस लेने की अपील की है. उथप्पा का कहना है कि विराट की आंखों में अभी भी वो भूख और जूनन दिख रहा है जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज बनाता था.

विराट कोहली से उथप्पा ने टेस्ट रिटायरमेंट तोड़ने का आग्रह किया.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लेने की अपील की है.उथप्पा ने सोशल मीडिया के जरिए कोहली को टेस्ट से संन्यास तोड़ने का आग्रह किया है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे उथप्पा का कहना है कि कोहली की आंखों में अभी भूख और वो जूनुन है जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बादशाह बनाती है. कोहली ने मई 2025 में इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

विराट कोहली (Virat Kohli) का आखिरी इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में था, जहां उन्होंने लगातार दो शतक और एक नाबाद अर्धशतक लगाया था. इसके बाद, कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में दिल्ली के लिए भी खेला और घरेलू टूर्नामेंट में एक शतक बनाया.

रॉबिन उथप्पा ने कोहली की तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से पहले नेट्स में पसीना बहाते हुए कोहली की एक तस्वीर शेयर की.भारतीय टीम के पूर्व ओपनर उथप्पा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘उनकी आंखें एक कहानी बताती है. अब उनके टेस्ट रिटायरमेंट को वापस लेने का समय आ गया है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापस देखना अच्छा लगेगा.’

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद किया था संन्यास का ऐलान
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पर्थ में एक शानदार शतक के साथ की, लेकिन अगले चार टेस्ट में वह उस लय को बनाए नहीं रख पाए. भारत आखिरकार पांच मैचों की सीरीज़ 1-3 से हार गया, जिसके बाद बीसीसीआई ने जनवरी 2025 में सीरीज के बाद रिव्यू किया. रिव्यू के बाद, कोहली और रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में खेले क्योंकि बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी कर दिया था, अगर वे टेस्ट खेलना जारी रखना चाहते थे. हालांकि, कोहली जल्द ही भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के तौर पर रिटायर हो गए, उन्होंने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए थे.

‘विराट कोहली का टेस्ट से रिटायरमेंट नेचुरल नहीं था’
कोहली के साथ-साथ रोहित ने भी सबसे लंबे फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. बाद में उथप्पा ने दावा किया कि यह रिटायरमेंट नेचुरल नहीं लग रहा था. उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक पुराने वीडियो में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह जबरदस्ती का सरेंडर था या नहीं, लेकिन यह निश्चित रूप से नेचुरल रिटायरमेंट नहीं लग रहा था. सच क्या है, यह उन्हें खुद अपने समय पर बताना होगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह नेचुरल था.’

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

विराट में अभी भी भूख है, कोहली के दोस्त ने टेस्ट से वापसी की दी सलाह



Source link