बला की खूबसूरत है आदित्य अशोक की गर्लफ्रेंड, बॉलीवुड की टॉप हसीनाएं फेल

बला की खूबसूरत है आदित्य अशोक की गर्लफ्रेंड, बॉलीवुड की टॉप हसीनाएं फेल


Last Updated:

Who is Adithya Ashok Girlfriend: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय मूल के एक कीवी खिलाड़ी आदित्य अशोक चर्चा में हैं. हाल ही में उनके हाथ पर बने टैटू की चर्चा हुई थी और अब उनकी गर्लफ्रेंड एली टूगुड को फैंस पसंद कर रहे हैं.

वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर आदित्य अशोक मैदान पर उतरने से पहले ही सुर्खियों में हैं. हाल ही में आदित्य के हाथ पर बने रजनीकांत के टैटू ने सबका ध्यान खींचा था और अब वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर इंटरनेट पर सर्च किए जा रहे हैं.

Adithya Ashok

आदित्य अशोक की गर्लफ्रेंड का नाम एली टूगुड है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर आदित्य के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आदित्य की गर्लफ्रेंड फैंस के बीच अपनी खूबसूरती और क्यूट सी स्माइल के लिए खूब मशहूर हैं.

Adithya Ashok

आदित्य अशोक की गर्लफ्रेंड एली टूगुड मूल रूप से इंग्लैंड की रहने वाली हैं. हालांकि, एली फिलहाल आदित्य अशोक के साथ न्यूजीलैंड में रह रही हैं. आदित्य और एली की बॉडिंग को फैंस भी खूब पसंद करते हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Adithya Ashok

आदित्य गर्लफ्रेंड एली उनके क्रिकेट को लेकर खूब सपोर्ट करती हैं. जब आदित्य अशोक ने न्यूजीलैंड के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था तब एली भी मैदान पर मौजूद थीं. उन्होंने उस खास पल को आदित्य के साथ सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कीं थी.

Adithya Ashok

आदित्य की गर्लफ्रेंड एली एनिमल लवर हैं. उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि वह विशेष रूप से डॉग्स को बहुत पसंद करती हैं. इसके अलावा एली को घुड़सवारी का भी शौक है.

Adithya Ashok

हालांकि, एली क्या करती हैं उसे लेकर कुछ खास जानकारी नहीं है. एली अपने प्रोफेशनल करियर को लेकर काफी प्राइवेट हैं. उनके पेशे के बारे में सार्वजनिक रूप से अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन वह अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं.

Adithya Ashok

आदित्य अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के साथ-साथ अपनी गर्लफ्रेंड एली को भी देते हैं, जिन्होंने उनके मुश्किल समय में साथ दिया. यही वजह है कि आदित्य का एली के साथ रिलेशनशिप काफी ओपन है. वह खुलकर एली से अपने प्यार का इजहार करते हैं.

homesports

बला की खूबसूरत है आदित्य अशोक की गर्लफ्रेंड, बॉलीवुड की टॉप हसीनाएं फेल



Source link