नई दिल्ली. किआ ने अपनी सबसे छोटी और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल EV2 को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है, जो ब्रांड की बढ़ती EV लाइनअप में नया एंट्री पॉइंट है. EV3 के नीचे पोजिशन की गई यह नई बी-सेगमेंट SUV किआ के स्लोवाकिया स्थित जिलिना प्लांट में बनाई जाएगी. यह स्टैंडर्ड-रेंज और लॉन्ग-रेंज वर्जन में उपलब्ध होगी, साथ ही एक प्रीमियम GT-Line वेरिएंट भी मिलेगा. कंपनी ने इस कार को अभी यूरोप के लिए ही पेश किया है. भारत में इसके लॉन्च पर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है.
किआ EV2: डाइमेंशन्स
किआ की EV लाइनअप का सबसे छोटा मॉडल EV2 ब्रांड की डिजाइन फिलॉसफी को अपनाता है और इसमें बड़े EVs से इंस्पायर्ड स्टाइलिंग देखने को मिलती है. इसकी लंबाई 4,060mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,575mm है, जबकि व्हीलबेस 2,565mm है. SUV में टाइगर नोज फेशिया, वर्टिकल LED लाइटिंग सिग्नेचर और अपराइट स्टांस दिया गया है. कार्गो स्पेस 362 लीटर है, जिसे एडजस्टेबल रियर सीट्स के साथ 403 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही 15 लीटर का फ्रंट ट्रंक भी मिलता है.
किआ EV2: इंटीरियर
इंटीरियर में किया का कहना है कि केबिन डिजाइन “पिकनिक बॉक्स” कॉन्सेप्ट से प्रेरित है, जिससे ब्राइट और स्पेशियस माहौल मिलता है. डैशबोर्ड में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं, एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए, साथ ही 5.3-इंच का पैनल क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए है. इसमें किआ का नया ccNC Lite सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है, जो ओवर-द-एयर अपडेट (मैप्स को छोड़कर) और इन-कार ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है.
किआ EV2: फीचर्स
EV2 में Air, Earth और GT-Line ट्रिम्स मिलते हैं. बेस EV2 Air में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 16-इंच अलॉय व्हील्स हैं, जबकि मिड-स्पेक Earth में प्रीमियम टच जैसे एम्बिएंट लाइटिंग, 18-इंच व्हील्स और हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम मिलता है. टॉप GT-Line वेरिएंट में स्पोर्टी डिजाइन, 19-इंच व्हील्स, वेंटिलेटेड सीट्स विद मेमोरी, डिजिटल की 2.0 और हाई-ग्लॉस एक्सटीरियर एक्सेंट्स दिए गए हैं.
ADAS फीचर्स का पूरा सेट
EV2 में ADAS फीचर्स का पूरा सेट मिलता है, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस, लेन फॉलो असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर और हाईवे ड्राइविंग असिस्ट 2.0 शामिल हैं. सेगमेंट में पहली बार रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट एंट्री फीचर दिया गया है, जिससे ड्राइवर की-फॉब के जरिए गाड़ी को रिमोटली टाइट स्पॉट में पार्क कर सकते हैं.
किआ EV2: पावरट्रेन
किआ दो बैटरी ऑप्शन देती है: 42.2 kWh और 61.0 kWh बैटरी पैक, जो क्रमशः 317 किमी और 448 किमी तक की रेंज देते हैं. दोनों पैक 400 V आर्किटेक्चर पर आधारित हैं, जो DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और 10-80 प्रतिशत चार्ज सिर्फ 30 मिनट में हो जाता है. AC पावर पर, 22 kW चार्जर से बैटरी लगभग 2.5 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि 11 kW होम यूनिट्स ओवरनाइट चार्जिंग के लिए उपयुक्त हैं.